Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान के साथ जीप सवारी का उठाया लुत्फ, फोटो वायरल

जब तैमूर अली खान ने पापा सैफ अली खान के साथ जीप सवारी का उठाया लुत्फ, फोटो वायरल

तैमूर अली खान पापा सैफ अली खान और मम्मी करीना कपूर के साथ जीप सवारी एन्जॉय कर रहे हैं. उनकी यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तैमूर इनदिनों राजस्थान में हैं. जहा पापा सैफ अपनी अपकमिंग फिल्म कप्तान की शुटिंग कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 1, 2018 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान किसी ना किसी खबर को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म कप्तान की शूटिंग में बिजी हैं. सैफ के मिलने करीना और तैमूर इन दिनों राजस्थान में ही हैं. राजस्थान में तैमूर पापा सैफ अली के साथ जीप सवारी करते दिखे है. तैमूर पापा की गोदी में बैठे हुए जीप सवारी एन्जॉय कर रहे हैं. जीप में बैठे तैमूर खान काफी कूल लग रहे हैं.

हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सैफ अली खान किक्रेट खेल रहे थे. मम्मी करीना की गोदी में बैठे तैमूर पापा को बैटिंग करते देख रहे थे. शूटिंग से थोड़ा टाइम निकालकर सैफ अली खान अपनी टीम के साथ क्रिकेट खेल रहे थे. इस मौके पर करीना कपूर और तैमूर भी मौजूद थे. तैमूर पापा की बैटिंग को काफी एन्जॉय कर रहे थे. तैमूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था.

बता दें कि तैमूर खान बॉलीवुड स्टार किड्स में सबसे पॉपुलर है. उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. लोग तैमूर खान की एक झलक पाने के लिए पागल रहते है. तैमूर की फोटो वायरल होने में ज्यादा टाइम नही लगता है. सोशल मीडिया पर तैमूर खान के मीम भी काफी पॉपुलर रहते है. हाल ही एयरपोर्ट पर मम्मी करीना को जाते देख उदास तैमूर की फोटो सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी.

https://www.instagram.com/p/BfwXdMvFuuo/?hl=en&tagged=taimuralikhan

एक्टिंग के साथ पेंटिंग में भी माहिर थी श्रीदेवी, बना चुकी हैं सोनम कपूर की ये पेंटिंग

सैफ अली खान, राधिका आप्टे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज Sacred Games का फर्स्ट लुक रिलीज

रणवीर सिंह की कार का हुआ एक्सीडेंट, ड्राइवर पर आगबबूला हुईं दीपिका पादुकोण, दी ये सजा

https://www.youtube.com/watch?v=wkeQbmeurFE&app=desktop

Tags

Advertisement