Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • प्लेन के लैंडिंग गियर में छुपे थे दो नाबालिग लड़के, टेकऑफ करते ही नीचे गिरने से हुई मौत

प्लेन के लैंडिंग गियर में छुपे थे दो नाबालिग लड़के, टेकऑफ करते ही नीचे गिरने से हुई मौत

इक्वाडोर के ग्वायाक्विल एयरपोर्ट पर एक प्लेन ने उड़ान भरी ही थी कि चंद मिनटों में दो नाबालिग लड़के जमीन पर आ गिरे. उनके साथ एक सूटकेस भी जमीन पर गिरा. नीचे गिरते ही एक लड़के की मौत हो गई जबकि कुछ देर बाद बुरी तरह घायल हो चुके दूसरे लड़के ने भी दम तोड़ दिया. सूटकेस में उनके कुछ कपड़े और 20 डॉलर थे. पुलिस ने मृतकों को शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

Advertisement
Aero Plane Boys Dead Falling from it
  • March 1, 2018 7:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

ग्वायाक्विलः इक्वाडोर के ग्वायाक्विल एयरपोर्ट पर एक बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हवाई जहाज ने उड़ान भरी ही थी कि चंद मिनटों में दो नाबालिग लड़के जमीन पर आ गिरे. उनके साथ एक सूटकेस भी जमीन पर गिरा. नीचे गिरते ही एक लड़के की मौत हो गई जबकि कुछ देर बाद बुरी तरह घायल हो चुके दूसरे लड़के ने भी दम तोड़ दिया. सूटकेस में उनके कुछ कपड़े और 20 डॉलर थे. पुलिस ने मृतकों को शिनाख्त करते हुए उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, फ्लाइट (संख्या-एक्स एल1438) ने इक्वाडोर से न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरी ही थी कि चंद मिनटों बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने रनवे के पास प्लेन से तीन वस्तुएं गिरती हुई देखीं. उन वस्तुओं के प्लेन का कोई पार्ट होने के ख्याल से एयरपोर्ट पर खलबली मच गई. आनन-फानन में स्टाफ के लोग उस ओर भागे तो पाया कि एक लड़के की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे नाबालिग ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. तीसरी वस्तु उनका सूटकेस था, जिसमें उनके कुछ कपड़े और 20 डॉलर थे.

स्टाफ अथॉरिटी ने बताया कि दोनों नाबालिगों के नाम लुइस मैन्युअल (16) और मार्को विंसियो (17) थे. जानकारी के अनुसार, दोनों लड़के प्लेन के लैंडिंग गियर में छुपे हुए थे. मारे जाने के डर से या फिर लैंडिंग गियर बंद होते समय वह नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई. जांच में पाया गया कि फ्लाइट में 233 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं. दरअसल कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ये दोनों प्लेन में सफर तो नहीं कर रहे थे. इस घटना की वजह से देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट डेढ़ घंटे के लिए बंद कर दिया गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है.

दिल्लीः एयरपोर्ट पर चेकिंग से परेशान महिला ने बम शब्द का किया इस्तेमाल, हिरासत में लेकर घंटों हुई पूछता

Tags

Advertisement