न्यूयॉर्क. दुनिया में रोज नए-नए तरीके के ऐसे अपराध हो रहे हैं जिससे कि किसी का भी माथा घुम जाए. अब इन्हीं जनाब को देख लीजिए इस रोंदूमल ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 35 महिलाओं का ब्लात्कार कर डाला है.
अंग्रेजी अखबार
डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक यह पूरा मामला लॉस एजिल्स का है. यहां कि पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे शख्स का स्केच जारी किया है जिसने 1996 से लेकर 2016 तक 35 महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बना चुका है. पुलिस ने तो इस शख्स पर 67 लाख का ईनाम पर घोषित कर दिया है.
आप सोच रहे होंगे कि आखिर उसने रोते-रोते कैसे ब्लात्कार किया तो इसका जवाब यह कि पुलिस ने जो स्केच जारी किया है उसमें एक शख्स को रोते हुए दिखाया गया है. इसके बारे में पुलिस का कहना है कि पीड़ित महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उसके आंख से आंसू टपक रहा था या आंसू जैसा कुछ था. इसलिए पुलिस ने आंसू बहाते हुए शख्स का स्केच जारी किया है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे के बीच महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. फिलहाल वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.