Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एजाज खान ने महिला को दी गंदी गाली, भाजपा नेता ने जमकर सुनाई खरी खोटी

एजाज खान ने महिला को दी गंदी गाली, भाजपा नेता ने जमकर सुनाई खरी खोटी

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने एक महिला को ट्वीट करके गालियां दी हैं. दरअसल एजाज ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते हुए एक कोटेशन लिखा था जिस पर उस महिला ने अापत्ति जताते हुए ट्वीट किया कि मेरे कोटेशन चोरी मत करो. बस इसी बात पर एजाज का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने उस महिला को तो गाली दी ही साथ ही उसके परिवार वालों को भी बुरा भला सुनाया.

Advertisement
Ajaz kahn
  • February 28, 2018 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर एजाज खान और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है.  कई बार वो अपने बेबाक बोल से विवादों में घिर चुके हैं.  इस बार उनके एक ट्वीट ने विवाद खड़ा कर दिया है. इस ट्वीट में वो एक महिला को गाली देते दिखाई दे रहे हैं. एजाज ने अपने इस ट्वीट में ना सिर्फ महिला को बल्कि उसके पूरे परिवार को निशाने पर ले लिया है. दरअसल टि्वटर एजाज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन को लेकर ट्वीट किया था. एक्टर ने सोमवार (26 जनवरी) लिखा कि श्रीदेवी का आकस्मिक निधन सिखाता है कि जीवन अप्रत्याशित है. संबंधों में अहंकार के लिए जीवन बेहद छोटा है. अपना सबसे अधिक समय उस चीज में लगाएं, जो आप करना चाहते हों. सबसे मजबूत लोग नरम दिल होते हैं. एजाज के पर सोनम महाजन नाम की महिला ने एक्टर को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे ट्वीट चुराना बंद करो मानसिक दिवालिया लूजर.’

सोनम महाजन के इस ट्वीट पर एजाज खान ने लिखा, ‘ये फॉरवर्डर मेसज है. पूरी दुनिया जानती है. तू चोर-तेरा बाप चोर और तेरा पूरा खानदान चोर. तू मेरा नाम लेकर मशहूर हो जा. कहीं मिल तो सही, खानों का दिल बहुत बड़ा होता है.’ एजाज और सोनम के बीच का विवाद यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि एजाज के इस ट्वीट की आलोचना करते हुए बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने कहा, ‘एक्टर की भाषा से ही उनके खानदान का पता चलता है.’ बग्गा ने इसी के साथ एजाज के मैसेज के स्क्रीनशॉट की तस्वीरें भी ट्वीट के साथ शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.

रणवीर सिंह ने 12 साल की उम्र में खोई अपनी वर्जिनिटी, ये सितारे भी कर चुके हैं अपनी सेक्स लाइफ का खुलासा

Dus Ka Dum 3 teaser: दस का दम 3 के टीजर में सवालों के घेरे में दिखे सलमान खान, फैंस को कहा लगाओ अनुमान

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement