Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्लीः एयरपोर्ट पर चेकिंग से परेशान महिला ने ‘बम’ शब्द का किया इस्तेमाल, हिरासत में लेकर घंटों हुई पूछताछ

दिल्लीः एयरपोर्ट पर चेकिंग से परेशान महिला ने ‘बम’ शब्द का किया इस्तेमाल, हिरासत में लेकर घंटों हुई पूछताछ

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक महिला को 'बम' शब्द का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया. महिला और उसके साथी को जांच कर रहे सीआईएसएफ अधिकारियों ने फौरन हिरासत में लेकर घंटों तक पूछताछ की. उनके सामान की तलाशी ली गई. संदिग्ध सामान न मिलने पर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. IGI एयरपोर्ट पर पिछले साल भी CISF जवानों ने लेह जा रही एक महिला को इसी तरह के मामले में हिरासत में लिया था.

Advertisement
IGI Airport Delhi Bomb Woman Detain
  • February 28, 2018 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक अधेड़ उम्र की महिला को हिरासत में ले लिया गया. दरअसल चेकिंग से परेशान हो चुकी महिला के मुंह से ‘बम’ शब्द निकल गया और सुरक्षा जवानों ने महिला को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की. महिला के सामान की बारीकी से तलाशी ली गई. चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद सीआईएसएफ अधिकारियों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, महिला एक अन्य शख्स के साथ दिल्ली से कोलकाता जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंची थी. महिला की फ्लाइट सुबह 4:55 की थी. वह रात में ही करीब एक बजे एयरपोर्ट पहुंच गई. महिला ने चेकिंग कराने के बाद एयरपोर्ट पर ही वक्त बिताने की सोची. एयरपोर्ट पर सघन चेकिंग से महिला परेशान हो गई. सामान की बार-बार तलाशी से तंग आकर महिला ने सुरक्षा अधिकारियों से चिल्लाते हुए कहा, ‘आप क्या चेक कर रहे हो, मेरे पास बम है?’

सीआईएसएफ जवानों ने फौरन अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बताया. अधिकारी वहां पहुंचे और महिला और उसके साथी को पूछताछ के लिए रोक लिया गया. कई घंटों तक महिला से पूछताछ की गई. उनके सामान की तलाशी ली गई. महिला के सामान से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने महिला को लोकल पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि चेकिंग से तंग आकर महिला ने बम शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसकी वजह से जांच अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम-पता दर्ज कर उन्हें जाने दिया गया.

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में लेह जा रही एक महिला को भी इसी तरह से हिरासत में लिया गया था. महिला ने चेकिंग के दौरान बम शब्द का इस्तेमाल किया था. फरवरी 2016 में भी दिल्ली के रहने वाले दो युवकों ने मजाक में सुरक्षा जवानों से कहा कि उनके पास बम है. दरअसल जिस फ्लाइट में वह सफर करने वाले थे उसी फ्लाइट से प्रियंका गांधी भी जा रही थीं. बम की सूचना मिलने के बाद प्लेन की बारीकी से तलाशी ली गई. 90 मिनट तक तलाशी लेने के बाद फ्लाइट दिल्ली से रवाना की गई. देश के सभी एयरपोर्ट्स पर तैनात सीआईएसएफ के अधिकारी बताते हैं, ‘हम इस तरह की किसी भी सूचना को बेहद संजीदगी से लेते हैं. ऐसे मामलों में पूरी तरह से तसल्ली होने के बाद ही फ्लाइट रवाना की जाती है.’

छत्तीसगढ़: मजाक-मजाक में बुझे हुए बम पर बैठ गया युवक, अचानक जोरदार धमाका हुआ और फिर

Tags

Advertisement