Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा, दुबई जाने से पहले बहुत बीमार थीं श्रीदेवी

करीबी दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा, दुबई जाने से पहले बहुत बीमार थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी की करीबी दोस्त पिंकी रेड्डी ने बताया, 'मैंने अपनी बहन खो दी है. ये एक चौंकाने वाली खबर है. दुबई जानें से एक दिन पहले मेरी फोन पर श्रीदेवी से बात हुई थी. उन्हें बुखार था और वो इसके लिए दवाई ले रही थीं वो बहुत थकी हुई थीं लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी में जाना ही है.

Advertisement
sridevi
  • February 28, 2018 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली:  श्रीदेवी ने निधन के बाद उनकी मौत को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं पहले खबर ये आ रही थी कि हार्ट अटैक के उनकी मौत हुई फिल्म फौरेंसिक रिपोर्ट में ये साफ हुआ कि बाथ टब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई है और उनके खून में शराब के अंश पाए गए हैं. श्रीदेवी की करीबी दोस्त पिंकी रेड्डी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि दुबई जानें से पहले श्रीदेवी बीमार थीं और इसके लिए वो दवाई भी ले रही थीं.

मिड डे को दिए अपने एक इंटरव्यू में पिंकी रेड्डी ने बताया, ‘मैंने अपनी बहन खो दी है. ये एक चौंकाने वाली खबर है. दुबई जानें से एक दिन पहले मेरी फोन पर श्रीदेवी से बात हुई थी. उन्हें बुखार था और वो इसके लिए दवाई ले रही थीं वो बहुत थकी हुई थीं लेकिन उन्होंने कहा था कि उन्हें शादी में जाना ही है.’इसके साथ ही पिंकी ने कहा, ‘मुझे दुख है कि लोग उनकी मौत का मजाक बना रहे हैं. जो मैसेज सामने आ रहे हैं उस पर मुझेो गुस्सा आ रहा है. लोग कह रहे हैं कि उन्होंन प्लास्टिक सर्जरी कराई थी अपने वजन को लेकर वो काफी चिंतित रहती थीं लोग ये बकवास की चीजें छोड़ कर उनकी अच्छी चीजें क्यों नहीं याद करते हैं. मेरी कल बोनी कपूर से बात हुई वो काफी दुखी थे. दोनों की बेहतरीन जोड़ी थी. वो एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और एक दूसरे के साथ बेहद खुश थे.’

बता दें स्पोर्टस क्लब में बुधवार को श्रीदेवी  के आखिर दर्शन शुरू हो गए हैं और आज 3 बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया जाएगा. श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों से काफी अटैच थीं खासकर बड़ी बेटी जाह्नवी. जाह्नवी की फिल्म धड़क अगले महीनें रिलीज हो रही है. उनके बॉलीवुड डेब्यू के लिए श्रीदेवी खासी उत्साहित थीं जाह्नवी की लॉन्चिंग के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी. अब जब जाह्नवी की फिल्म रिलीज होने का समय आया वो ही नहीं रहेंगी. 

Sridevi funeral LIVE UPDATES: मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में लगा बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा, आखिरी दर्शन को उमड़ा प्रशंसकों का हुजूम

श्रीदेवी की मौत: रिपोर्टर ने बाथटब में लेटकर की रिपोर्टिंग, यूजर्स बोले- शुक्र है हिट एंड रन केस कवर नहीं किया

https://www.youtube.com/watch?v=TxUCP0VsZu0

 

Tags

Advertisement