Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्लाइट में महिला से यौन शोषण, पीड़िता ने एयरलाइंस के खिलाफ किया केस

फ्लाइट में महिला से यौन शोषण, पीड़िता ने एयरलाइंस के खिलाफ किया केस

अमेरिका के सिएटल में एक महिला ने डेल्टा एयरलाइंस के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. महिला के साथ फ्लाइट में उस वक्त छेड़छाड़ हुई थी, जब वह सिएटल से एम्स्टर्डम जा रही थी. फ्लाइट के केबिन क्रू से शिकायत करने के बावजूद एयरलाइंस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने इंसाफ पाने के लिए सोशल मीडिया पर एक मुहिम भी शुरू की है. इस कैंपेन में अब तक कई महिलाओं ने खुद के साथ हुए शारीरिक उत्पीड़न की आपबीती सुनाई है.

Advertisement
Sexual Assault Flight US Amsterdam Delta Airlines
  • February 28, 2018 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिएटलः अमेरिका के सिएटल में एक महिला ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में खुद के साथ हुए यौन शोषण के मामले में डेल्टा एयरलाइंस के खिलाफ मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने इंसाफ के लिए एक मुहिम भी शुरू की है. पीड़िता का कहना है कि वह इस तरह के अपराधों के खिलाफ आवाज बुलंद कर उन महिलाओं का हौसला बढ़ा रही हैं जो किसी कारणवश सामने नहीं आ आती हैं और उत्पीड़न करने वाले आरोपी खुलेआम घूमते हैं और बार-बार इस तरह के अपराधों को अंजाम देते हैं.

जेनी (बदला हुआ नाम) ने आपबीती बताते हुए कहा कि अप्रैल 2016 में वह डेल्टा एयरलाइंस की फ्लाइट से सिएटल से एम्स्टर्डम जा रही थीं. उनके पास वाली सीट पर एक शख्स बैठा था. जब वह सो रही थीं तो वह व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने लगा. आरोपी महिला के प्राइवेट पार्ट पर हाथ लगाने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद आरोपी ने उन्हें गंदी नीयत से दबोचने की कोशिश की. वह चिल्लाई और प्लेन के पीछे की ओर भागी. उन्होंने फ्लाइट के क्रू से इसकी शिकायत की लेकिन उन्हें तब झटका लगा जब क्रू मेंबर्स ने कहा कि फ्लाइट में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और हो सके तो वह इसे अनदेखा करें.

पीड़िता ने जब सख्त ऐतराज जताया तो क्रू मेंबर्स ने दूसरे पैसेंजर से उनकी सीट बदल दी. जेनी के वकील ने बताया कि एम्स्टर्डम पहुंचते ही फ्लाइट स्टाफ ने न ही पीड़िता के आरोपों पर शिकायत दर्ज कराने की जहमत उठाई और न ही आरोपी की जानकारी साझा की. वकील ने बताया कि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि जिस शख्स ने उनकी मुवक्किल के साथ छेड़छाड़ की थी वह आरोपी की असल सीट थी या नहीं. डेल्टा एयरलाइंस ने घटना पर निराशा जताते हुए कहा कि वह सेक्सुएल असॉल्ट से जुड़ी सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हैं.

गौरतलब है कि नीदरलैंड और अमेरिका के बीच इस संबंध में संधि के तहत पीड़िता के वकील ने एयरलाइंस पर केस दर्ज कराया है. इसके मुताबिक, अगर किसी यात्री का सामान खो जाता है या फिर उसे शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचता है तो एयरलाइंस इसकी जिम्मेदार मानी जाएगी. इस तरह के केस में एयरलाइंस पर अधिकतम डेढ़ लाख डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है. बताते चलें कि जेनी ने इस घटना के बाद फेसबुक पर एक सोशल कैंपेन चलाया. जिसे कई लोगों ने सराहा. जेनी की तरह फ्लाइट में शारीरिक उत्पीड़न या यौन शोषण की शिकार कई युवतियां सामने आईं और सोशल मीडिया
पर खुद की आपबीती बताई.

सीरिया में नर्क से भी बदतर जिंदगी जीने पर मजबूर महिलाएं, खाने के बदले सेक्स की मांग करते हैं अधिकारी

Tags

Advertisement