Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के उपराज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक, साइबर सेल डाटा रिस्टोर करने में जुटा

दिल्ली के उपराज्यपाल का ट्विटर अकाउंट हैक, साइबर सेल डाटा रिस्टोर करने में जुटा

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल का मंगलवार रात ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया. जिसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को जानकारी दी गई. फिलहाल अधिकारी इस मामले में जांच की जा रही है और जरूरी डाटा को स्टोर कर लिया गया है.

Advertisement
Anil Baijal Twitter account hacked
  • February 28, 2018 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में मचे घमासान के बाद बीती रात दिल्ली के उपराज्यपाल का अकांउट हैक हो गया है. मंगलवार देर रात उपराज्यपाल अनिल बैजल का ट्विटर अकांउट हैक होने की सूचना दी गई. इस बारे जानकारी देने के लिए रात करीब साढ़े दस बजे वाट्सएप पर ये जानकारी दी गई. फिलहाल साइबर सेल के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं और जरूरी डाटा को रिस्टोर किया जा रहा है.

मीडिया को एक अधिकारी ने बताया कि एलजी का ट्विटर हैंडल मंगलवार रात हैक कर लिया गया था. जिसके बाद ट्विटर हैक होने की जानकारी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को दी गई. इन खबरों के बाद हड़कंप मच गया. इस बीच साइबर सेल ने कड़ी कार्रवाई करने को कहा. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से अकांउट हैक हुआ था इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है.

बता दें हाल में ही किरण बेदी, अनुपम खैर, अभिषेक बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों के टि्वटर हैंडल हैक कर लिए गए थे. हालांकि इन सभी मामलों में अभी तक नहीं पता चल पाया है कि किन कारणों की वजह से इन हस्तियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक किए गए थे. गौरतलब है कि अनिल बैजल दिल्ली के उपराज्यपाल हैं. अनिल बैजल 1969 बैच के आईएस ऑफिसर हैं. बैजल कई सरकारी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

केंद्रीय सूचना आयुक्त का आदेश, सार्वजनिक करें PM नरेंद्र मोदी की हवाई विदेश यात्राओं का खर्च

श्रीदेवी की मौत क्या दिव्या भारती जैसी रहस्य बनकर रह जाएगी ?

दिल्लीः मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पत्र लिखकर केजरीवाल से कहा- मीटिंग में आऊंगा लेकिन फिर मारपीट न हो

Tags

Advertisement