Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बाइक पर बेटी जाह्नवी संग मस्ती करती श्रीदेवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बाइक पर बेटी जाह्नवी संग मस्ती करती श्रीदेवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा देश शोक में है. श्रीदेवी अपनी बेटियों के बहुत करीब थी. श्रीदेवी की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर श्रीदेवी और जाह्नवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों बाइक राइड पर निकलते है. जाह्ववी और श्रीदेवी का यह आखिरी वीडियो है.

Advertisement
janvhi kapoor riding bike with late sridevi video viral on social media
  • February 28, 2018 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा देश शोक में है. उनका परिवार सदमे से गुजर रहा है. श्रीदेवी अपनी बेटियों के बहुत करीब थी. वह अक्सर किसी भी पार्टी में अपनी बेटियों के साथ स्पॉट की जाती थी. श्रीदेवी की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर श्रीदेवी और जाह्नवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रीदेवी और जाह्नवी दोनों बाइक राइड पर निकलते है. यह वीडियों कुछ दिन पूराना है. वीडियो में श्रीदेवी बाइक के पीछे बैठती है और जाह्नवी बाइक चला रही होती है.

दरअसल जाह्नवी बाइक चलाना सीख रही होती है. वीडियों में जाह्ववी बाइक चलाती दिख रही है बाइक के आस पास इंस्ट्रक्टर भी मौजूद है जो जाह्ववी को बाइक चलाना सिखा रहे है. श्रीदेवी बाइक पर पीछे बैठ बेटी जाह्मवी का उत्साह बढा रही है. दोनों का यह वीडियों इंटरनेट पर छाया हुआ है. जाह्नवी और श्रीदेवी का यह आखिरी वीडियो है. जाह्ववी अपनी फिल्म के लिए बाइक चलाना सिख रही थी.

श्रीदेवी का पार्थिव शरीर दुबई से भारत आ चुका है. इस बीच बॉलीवुड के बड़े सितारों का श्रीदेवी के निवास पर आना जाना लगा हुआ है. आज मुंबई में श्रीदेवी का अंतिम संस्कार होगा. दोपहर 3.30 बजे होगा अंतिम संस्कार. श्रीदेवी के फैंस का जमावाडा घर के बाहर रात से लगा हुआ है. आम लोगों को श्रीदेवी के दर्शन 9.30 बजे के बाद से होगा. सेलिब्रेशन कल्ब से शव यात्रा निकलेगी. श्रीदेवी के अतिंम दर्शन के लिए पूरा बॉलीवुड उमडा़ है. बॉलीवुड सितारों ने श्रीदेवी के सम्मान में शूटिंग कैंसल कर दी है. तो वहीं अनुष्का शर्मा ने फिल्म परी की स्क्रिनिंग भी कैंसल कर दी है.

श्रीदेवी की मौत: रिपोर्टर ने बाथटब में लेटकर की रिपोर्टिंग, यूजर्स बोले- शुक्र है हिट एंड रन केस कवर नहीं किया

आज होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार, सम्मान में अनुष्का शर्मा की फिल्मपरीकी स्क्रीनिंग कैंसल

Tags

Advertisement