भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही इलाके में एक मिनी स्कूल वैन की पैसेंजर ट्रेन से टकराने की खबर सामने आ रही है. हादसे में 7 स्कूली बच्चों के मौत हो गई है. यह घटना सुबह 8 बजे मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के दौरान हुआ है. इसके अलावा हादसे में घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. बता दें कि हादसे के दौरान वैन में 19 बच्चे सवार थे.
क्या है पूरा हादसा ?
रिपोर्ट्स के अनुसार वैन एक प्राइवेट स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही थी इसी दौरान वैन भदोही के कैयरमऊ मानव रहित रेलवे क्रासिंग इलाके में तेज रफ्तार से आ रही मडुआडीह-इलाहाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई.
ड्राइवर की लापरवाही !
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे का कारण वैन ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि गेट पर तैनात गैंगमैन वैन चालक को इशारे करता रहा, लेकिन वो रुका नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.