Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लुधियाना नगर निगम चुनावः बीजेपी की करारी शिकस्त, 95 में से 62 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, 21 पर SAD-BJP

लुधियाना नगर निगम चुनावः बीजेपी की करारी शिकस्त, 95 में से 62 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, 21 पर SAD-BJP

लुधियाना नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए जीत का परचम लहराया. नगर निगम की कुल 95 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 11 सीटें और भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 10 सीटें मिली हैं. 1 सीट पर कब्जा जमाते हुए आम आदमी पार्टी का भी खाता खुला है. 7 सीटों पर लोक इंसाफ पार्टी और 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. बीजेपी नेता हार की समीक्षा की बात कह रहे हैं. दूसरी ओर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
Ludhiana MC Election 2018 Congress SAD BJP
  • February 27, 2018 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लुधियानाः नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त देते हुए जीत का परचम लहराया. नगर निगम की कुल 95 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है. पंजाब में मुख्य विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 11 सीटें और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हिस्से में 10 सीटें आई हैं. एक सीट आम आदमी पार्टी को और अन्य के खाते में 11 सीटें आई हैं. कांग्रेस पार्टी के स्थानीय दफ्तर में जश्न का माहौल है. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की शुभकामनाएं दीं.

लुधियाना नगर निगम चुनाव में मिले झटके से बीजेपी के प्रदेश स्तर नेताओं के माथे पर बल पड़ गए हैं. दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल के नेता भी नतीजों से हैरान हैं. बता दें कि लुधियाना नगर निगम के तहत 95 वॉर्ड्स के लिए वोटिंग हुई थी. कुल 494 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. कांग्रेस, SAD और बीजेपी नेता निगम की सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरा दमखम लगा रहे थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, सभी सीटों पर कुल 60 फीसदी वोटिंग हुई. 25 फरवरी को वॉर्ड 44 के बूथ नंबर 2 और 3 पर दोबारा मतदान कराया गया.

मंगलवार को घोषित नतीजों के रुझानों में शुरूआत से ही कांग्रेस SAD और बीजेपी पर बढ़त बनाए हुई थी. जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गई कांग्रेस की दावेदारी पुख्ता होती गई. कांग्रेस दफ्तर में ढोल-नगाड़ों के बीच कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाते हुए एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाने लगे. जैसे ही नतीजों की तस्वीर साफ हुई सूबे के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी और इसे जनता की जीत बताया. दूसरी ओर नतीजे घोषित होने से पहले ही SAD और बीजेपी के दफ्तरों पर सन्नाटा पसर गया. SAD और बीजेपी नेता हार की समीक्षा करने की बात कह रहे हैं.

कांग्रेस सांसद राजीव गौड़ा का बड़ा बयान, 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी होंगे PM उम्मीदवार

Tags

Advertisement