Holi 2018: होली रंगो का खूबसूरत त्योहार है. होली के दिन रंगों मिले केमिकल होली का मजा खराब कर देते है. क्योंकि कई बार केमिकल वाले रंगों से होली खेलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. इस होली ऑर्गेनिंग कलर से मनाएं इको फ्रेंडली होली.
नई दिल्ली. होली रंगो का खूबसूरत त्योहार है. होली के दिन लोग एक दूसरे पर रंगो की बरसात करते है. लेकिन रंगों मिले केमिकल होली का मजा खराब कर देते है. क्योंकि कई बार केमिकल वाले रंगों से होली खेलना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. कई बार होली खेलने के दौरान एलर्जी, जलन, आखों से पानी आना जैसी समस्या सामने आती है. इन सभी समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस होली ऑर्गेनिंग कलर से होली का दोगुना मजा लिजिए.
एलर्जी
बाजार में ज्यादातर रंगों में केमिकल पाया जाता है. जिसके इस्तेमाल से कुछ लोगों को एलर्जी हो जाती है. एलर्जी के कारण त्वचा, आंखो और नाक में जलन होती है. जिन लोगों को दमा की समस्या है उन लोगों को लिए होली का रंग बहुत ही खतरनाक होता है.
त्वचा की समस्या
होली के रंग में पाया जाने वाले केमिकल से त्वाचा पर दाने निकल जात है. होली का रंग से बालों को काफी नुकसान होता है इससे बालों का झड़ना बढ़ जाता है.
आंखों में जलन
होली खेलने के बाद केमिकल के कारण आंखों में जलन होने लगती है. केमिकल के कारण आंखो में पानी आने लगता हैं
बदलते लाइफस्टाइल में रंगों के हानिकारक प्रभाव से बचने के लिए इको फ्रेंडली रंग काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. इको फ्रेंडली में केमिकल का प्रयोग नही किया जाता है. यह कलर हल्के रंग के होते है. ऑर्गेनिक कलर में गहरे रंग नही होते है. ऑर्गेनिक कलर में केवल गुलाल ही होते पक्के कलर नही आते है तो इस होली को करों इको फ्रेंडली.
Holi 2018 : इन अचूक उपायों से होगी हर मनोकामना पूरी, होली पर ऐसे करें हर समस्या का निवारण
होली 2018: शहनाज हुसैन से जानिए, केमिकल रंगों से अपने नाजुक बालों का कैसे करें बचाव?
https://www.youtube.com/watch?v=SmwMCajWoDc&app=desktop