Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी का आखिरी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, हार्ड कौर के गाने पर रैप करती नजर आ रहीं हैं चांदनी

श्रीदेवी का आखिरी विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल, हार्ड कौर के गाने पर रैप करती नजर आ रहीं हैं चांदनी

श्रीदेवी के निधन के बाद से उनकी मौत से जुड़े नए खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस अपनी चहेती अभिनेत्री की पल पल की खबर जानने के लिए उनसे जुड़ी आखिरी यादों को वायरल कर रहे हैं. फिर चाहे वो उनका अनिल कपूर के साथ आखिरी डांस हो, या फिर उनका आखिरी टीवी विज्ञापन. जी हां, श्रीदेवी के निधन के बाद उनका एक एड इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा हैं जो उन्होंने चिंग्स के लिए शूट किया था.

Advertisement
  • February 27, 2018 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड की पहली लेडी अमिताभ बच्चन माने जाने वाली श्रीदेवी के निधन के बाद से उनकी आखिरी झलक पाने के लिए सोशल मीडिया पर लगातार उनकी बेहतरीन फिल्में, डॉयलॉग्स और गाने वायरल हो रहे हैं. फैंस हर तरह से अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को याद करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दुबई में शादी में हिस्सा लेने गई श्रीदेवी का अनिल कपूर के साथ आखिरी डांस हो, बेटी खुशी कपूर के साथ उनकी आखिरी तस्वीर या फिर शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जीरो में उनका छोटा सा रोल सब जगह बस श्रीदेवी को याद किया दा रहा हैं. अब एक्ट्रेस का आखिरी एड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. यह विज्ञापन उन्होंने इंडियन ब्रांड चिंग्स के लिए किया था.

बता दें, श्रीदेवी चिंग्स की ब्रान्ड एंबेसडर थीं. उन्होंने इस कंपनी के लिए एक TVC शूट किया था जो कि अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में श्रीदेवी एक कूल मॉम के रोल में नजर आ रही हैं जो ब्रिटिश इंडियन रैपर और हिप हॉप सिंगर हार्ड कौर की धुन  पर नाचती थिरकती दिख रही हैं.  पहले ऐसी खबरें थी कि 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई लेकिन पोस्टमोर्टम की रिपोर्ट आने के बाद श्रीदेवी का निधन होटल के कमरे के बाथटब में डूबने के कारण हुई थी. लेकिन अबतक परिवारवालों को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर नहीं सौंपा गया है. एक के बाद एक उनकी मौत से जुड़े नए खुलासे की वजह से उनका पार्थिव शरीर का आज भी मुंबई पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है. हालांकि, अभी भी श्रीदेवी की मौत की जांच जारी ही है.

https://www.instagram.com/p/BfqLkWggZw0/?taken-by=bhawanasomaaya

श्रीदेवी ही नहीं देव आनंद और महमूद समेत ये हैं वो सितारे जिनकी विदेश में हुई मौत

श्रीदेवी की मौत से कुछ दिन पहले बेटी जाह्नवी कपूर ने बताया था अपने और ईशान के रिलेशन का सच

भाग्य बंगले की जगह अब सेलिब्रेशन सपोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

 

Tags

Advertisement