Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत से जोड़ा दाऊद इब्राहिम कनेक्शन, ट्विटरबाजों ने जमकर लिए मजे

सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत से जोड़ा दाऊद इब्राहिम कनेक्शन, ट्विटरबाजों ने जमकर लिए मजे

मंगलवार को भाजपा के नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जोड़ा. जिसके बाद स्वामी को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया गया. बता दें दुबई में 24 फरवरी को एक होटल में श्रीदेवी की मौत हो गई थी.

Advertisement
subramanian swamy controversial statement on sridevi death
  • February 27, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: श्रीदेवी की मौत को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया झेलनी पड़ी. दरअसल मंगलवार सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की हत्या की आशंका जताते हुए कहा हुए कई सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में कहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेसेज और अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के बीच नाजासज संबंध है और हमें इस नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्वामी को ट्रॉल किया जा रहा है.

बीजेपी नेता और राज्यसभा सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में ये बात कही थी जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर मजे लिए. एक यूजर ने लिखा कि स्वामी जी का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है तो किसी ने कहा कि आप खुद पर और अपनी पार्टी पर ध्यान दो. वही इंद्र नाम के यूजर ने कहा कि स्वामी जैसे नेता कुछ कह रहे हैं इस विषय पर तो जरूर गंभीर मुद्दा है और इनकी बात पर गौर करना चाहिए.

गौरतलब है कि बॉलीवुड की नागिन, लम्हे, और चांदनी जैसी फिल्मों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी की 24 फरवरी की रात दुबई के होटल में मौत हो गयी. अभी तक इनकी मौत पर संस्पेंस बरकरार है. मीडिया में लगातार अलग अलग खबरें आ रही है. फिलहाल दुबई पुलिस श्रीदेवी के पति बोनी कपूर से पूछताछ कर रही है. बता दें श्रीदेवी दुबई में अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी अटेंड करनी पहुंची थी.

https://twitter.com/nautankwadi/status/968366549601013765

https://twitter.com/Sumitgsn/status/968363277095981056

https://twitter.com/ChandekarAman/status/968392189784023040

श्रीदेवी ही नहीं देव आनंद और महमूद समेत ये हैं वो सितारे जिनकी विदेश में हुई मौत

श्रीदेवी की मौत से कुछ दिन पहले बेटी जाह्नवी कपूर ने बताया था अपने और ईशान के रिलेशन का सच

श्रीदेवी की मौत का कारण जानने के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा नहीं देगी श्रद्धांजलि

Tags

Advertisement