काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमला हुआ है, जिसमें करीब 50 लोगों के मारे जाने और 200 लोगों के घायल होने की खबर है.
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले की जिम्मेवारी आतंकी संगठन आईएसआईएस (ISIS) ने ली है. धमाका हजारा समुदाय के लोगों के प्रदर्शन के बीच हुआ. यह हमला देह मजांग चौक पर हुआ है. घायलों को इस्तिकलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हजारा समुदाय के लोग बिजली की सप्लाई का रास्ता बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को सुसाइड बेल्ट से उड़ा लिया.