करन को आज प्रीता किसी भी हालत में छोड़ने के लिये तैयार नही है भई प्रीता के इतने इमोशन भरे डॉयलाग को करन ने अपनी हंसी से मजाक जो बदल दिया वहीं पृथ्वी भी परेशान है.
नई दिल्ली: प्रीता करन के घऱ शर्लिन की मेंहदी पार्टी में आती है वो ये सोच कर आती है कि वो करन से ये साफ कह देगी की उसके मन में करन के लिये कोई फिलिंग नही है लेकिन करन उसकी ये बात मजाक में उड़ा देता है जिसे सुनकर प्रीता को काफी गुस्सा आता हैऔर वो उससे लड़ने के लिये उसका पिछा करती है.
पृथ्वी परेशान होता है कि उसके बुलाए किराये के गुंड़े अभी तक पार्टी खराब करने क्यों नही आए वो बार बार उन लोगो को फोन करता है कि वहां अचानक सृष्टी जानकी को लेकर आती है, जानकी पृथ्वी को देखखर परेशान हो जाती है लेकिन इससे पहले सृष्टी पृथ्वी को देखे पृथ्वी वहां से चंपत हो जाता है.
प्रीता करन का पीछा करते हुए उसके कमरे में पहुंच जाती है लेकिन अचानक से वहां करन के पिता आ जाते हैं और करन प्रीता की पकड़ से निकल भागता है.
शर्निल की चाची को करीना भला बुरा कहती है और उसे सुनाती है कि लूथरार्स के पास भी गहनों की कमी नही है लेकिन लो गरीब लोगो की तरह शो ऑफ नही करते वो कहती है कि उन लोगो को ये नही भूलना चाहिये की वो लड़की वाले हैं. जो सुन शर्लिन की चाची गुस्सा हो जाती है और शर्लिन की मां से कहती है क्या शर्लिन में कोई कमी है जो वे ऐसे घर में उसका रिश्ता करवा रही है.
पृथ्वी को डर है कि कहीं जानकी ने इशारों से ही सही लेकिन घरवालों को ये बता दिया की उनकी इस हालत का जिम्मेदार वो है तो उसका सारा बना बनाया खेल खत्म हो जाएगा.