नई दिल्ली. सिंगापुर में हालिया लॉन्च हुआ एक रेस्टोरेंट आजकल भारतीयों की पहली पसंद बना हुआ है, लेकिन लोग क्यों उसे इतना पसंद कर रहे हैं, ये भी कम मजेदार नहीं है. इस रेस्टोरेंट में मादर… नाम का एक खास ड्रिंक मिलता है.
दरअसल हाल ही में सिंगापुर में इक्विलिबिरियम नाम का रेस्टोरेंट खुला है, जिसमें ‘मादर…‘ नाम से एक खास ड्रिंक मिल रहा है. इस ड्रिंक की कीमत मात्र 23 डॉलर है. इस रेस्टोरेंट के मेन्यू के फोटो को एक भारतीय शख्स ने ट्वीट किया, उसके बाद से यह फोटो खूब वायरल हो रही है.
मेन्यू में ड्रिंक के बारे में बड़े ही मजेदार तरीके से तरह जानकारी दी गई है. मेन्यू के मुताबिक मादर… ड्रिंक भारत का मोहक जायका, मलाईदार चाय, ताजा क्रीम और शहद-पानी से मिलकर बना है.
जब रेस्टोरेंट से इस खास नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वे लोग मादर… नाम के मतलब को अच्छी तरह से जानते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भारत में इस नाम से ड्रिंक बेचना ठीक नहीं है, लेकिन सिंगापुर में यह एक मौज-मस्ती के तौर पर लिया जा रहा है. इसे लेकर ट्विटर पर भी खूब मस्ती की जा रही है.