हर किसी के जीवन में आर्थिक तंगी छोटे मोटे रूप में होती है. फैमिली गुरु डॉ जय मदान के बताया कि गुलाब की पंखुड़ी को हाथ से मसल कर रीढ़ की हड्डी के अंत में डेली लगाना चाहिए इस प्रक्रिया को 40 दिन करने के बाद 41 वें दिन आर्थिक तंगी से निकलने का रास्ता मिल जाता है.
नई दिल्ली: फूल हमें देखने में जितने खूबसूरत लगते हैं उनकी खुशबू उससे भी ज्यादा आर्कषित करती है. खास कर गुलाब के फूल की बात करें तो कहना ही क्या. होली के मौके पर भी कई जगह पर फूलों की होली से इस त्योहार को खूबरसूरत बनाया जाता है. कई बीमारी में गुलाब के फूल का रस रामबाण साबित होता है. फेस के लिए भी गुलाब जल काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा शुद्ध गुलाब जल आंखों में डालने से रोशनी तेज होती है और आंखों को ठंडक भी मिलती है. लेकिन क्या आप जानतें है कि आर्थिक तंगी को भी कम करने के लिए गुलाब के रस का काफी महत्व होता है. जी हैें फैमिली गुरु जय मदान के मुताबित गुलाब की पंखुड़ी को मसलकर लागने से कैसी भी आर्थिक परेशानी तो उससे निकलने का रास्ता मिल जाता है.
डॉ जय मदान के बताया कि गुलाब की पंखुड़ी को हाथ से मसल कर रीढ़ की हड्डी के अंत में डेली लगाना चाहिए इस प्रक्रिया को 40 दिन करने के बाद 41 वें दिन आर्थिक तंगी से निकलने का रास्ता मिल जाता है. हर किसी के जीवन में आर्थिक परेशानी छोटे मोटे रूप में खड़ी ही रहती है. कुछ लोग तो पूरी तरह से कर्ज में ही डूबे रहते हैं. ऐसे में तमाम तरह से जतन करने के बाद भी रास्ता मिल नहीं पाता है. तो फैमिली गुरु के इस टोटके को आज से आजमाएंऔर चालिस दिन तक इसे लगातार इस्तेमाल में लाएं और फिर देखिए आर्थिक तंगी से निकलने का क्या आपको भी रास्ता मिल पाता है.
https://www.facebook.com/Inkhabar/videos/1750298581701386/
फैमिली गुरु: होली पर इन उपाय से करें हनुमान जी को खुश, शनि का प्रकोप होगा खत्म
फैमिली गुरु : घर में लाना है सुख समृद्धि तो होलिका दहन की राख को घर ला करें ये काम