Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विस्की, टकीला या ब्रैंडी नहीं वाइन पीती थीं श्रीदेवीः अमर सिंह

विस्की, टकीला या ब्रैंडी नहीं वाइन पीती थीं श्रीदेवीः अमर सिंह

समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता व राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने श्रीदेवी को लेकर एक खुलासा किया है. उनका कहना है कि श्रीदेवी को वाइन पसंद थी न कि विस्की, टकीला या ब्रैंडी. इससे पहले बॉलीवुड की चांदनी के निधन की खबर सुनकर अमर सिंह रो पड़े थे.

Advertisement
Amar Singh
  • February 26, 2018 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है कि श्रीदेवी की मौत नशे में बाथटब में डूबने से हुई है. उनके खून के सैंपल में शराब के अंश पाए गए हैं. श्रीदेवी तो अचानक दुनिया को अलविदा कह गई लेकिन उनसे जुड़ी चीजें अब दुनिया के सामने आने लगी हैं. राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि श्रीदेवी वाइन ही पीती थीं, विस्की, टकीला, ब्रैंडी नहीं पीती थीं.

उन्होंने कहा कि मैंने अबु धबि के शेख अल नह्यान से बात की है उन्होंने बताया कि सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज आधी रात तक भारत पहुंच जाएगा. बता दें कि श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर अमर सिंह फूट-फूट कर रोए थे. उन्होंने अभिनेत्री की मौत को सिनेमा जगत का ‘ब्लैक डे’ बताया था.

बता दें कि श्रीदेवी अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने दुबई पहुंची था जहां शनिवार देर रात उनकी मृत्यु हो गई. बॉलीवुड की अदाकारा की आकस्मिक मौत की खबर सुनकर न केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीति से लेकर उनके प्रशंसक सभी को जोरदार सदमा लगा. पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस शमशान घाट में पूरे राजकीय के साथ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी की अंतिम इच्छा पूरी करने में जुटा परिवार, कहा था- मर जाऊं तो ऐसी व्यवस्था करना

श्रीदेवी की मौत का सस्पेंस खत्म, नशे में बाथटब में गिरकर डूबने से मरीं

Tags

Advertisement