सौरभ गांगुली ने अपने ऑटोबायोग्राफी में कहा है कि ग्रेग चैपल के भाई इयान चैपल भी नहीं चाहते थे कि ग्रेग टीम इंडिया के कोच बने. उन्होंने आगे लिखा है कि इसके अलावा सुनील गावस्कर का भी मानना था कि ग्रेग टीम इंडिया के लिए बेहतर कोच साबित नहीं होंगे.
कोलकाताः सौरभ गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में परत-दर-परत ग्रेग चैपल के भारतीय टीम के कोच बनने की प्रक्रिया का खुलासा किया है. गांगुली ने जहां इसे अपने जीवन की सबसे बड़ी भूल बताई है बल्कि यह भी कहा है कि सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज और खुद ग्रेग चैपल के भाई इयान चैपल का मानना था कि वह टीम इंडिया के लिए अच्छे कोच नहीं साबित होंगे.
गांगुली ने अपने आत्मकथा में लिखा है कि जब चैपल को कोच बनाया जा रहा था तो सुनील गावस्कर ने हमसे ये बात कही थी कि भले ही चैपल एक महान बल्लेबाज हो लेकिन वह एक अच्छे कोच नहीं साबित होंगे. गावस्कर ने चैपल के पुराने कोचिंग रिकॉर्ड्स के बारे में भी बताया था. गावस्कर का मानना था कि चैपल टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ फिट नहीं बैठ सकते. जो बाद में हुआ भी.
यहां तक कि ग्रेग के भाई इयान चैपल भी नहीं चाहते थे कि वह भारतीय टीम के कोच बने. इयान ने यह बात तत्कालीन बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को बताई थी. जब डालमिया ने यह बात गांगुली को बताया तो भी गांगुली इसे सुनने को तैयार नहीं थे. गांगुली किसी भी कीमत पर चैपल को कोच बनाना चाहते थे. बाद में उन्होंने ऐसा ही किया. गांगुली ने कहा कि 2003 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोच ने हमें गुप्त रूप से कोचिंग दी थी और इसी कारण वह उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हो गए थे. इसी वजह से वह ग्रेग को टीम इंडिया का कोच बनवाना चाहते थे.
ग्रेग चैपल को भारतीय टीम का कोच बनवाना जिंदगी की सबसे बड़ी गलतीः पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली
बचपन में ऐसे दिखते थे ये 10 खिलाड़ी, फोटो देखकर हैरान रह जाएंगे आप