Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मोर्ने मार्केल ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण उन्होंने संन्यास की घोषणा की.

Advertisement
  • February 26, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटॉउनः दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल अगामी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने यह निर्णय व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से लिया है. मोर्केल ने संन्यास का निर्णय लेते हुए कहा कि मेरी एक यंग फैमिली है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की व्यस्तताओं के कारण मैं उन्हें अपना समय नहीं दे पा रहा.

मार्केल ने कहा कि यह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन निर्णय था, लेकिन मुझे यह निर्णय लेना पड़ा. मार्केल ने कहा कि मेरा परिवार अभी बहुत ही यंग है और मेरी पत्नी विदेशी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण मैं उन्हें समय नहीं दे पा रहा था. हाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शेड्यूल बहुत व्यस्त होता है और इस कारण कभी-कभी तनाव भी होता है. इन्हीं सब को देखते हुए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया है.

मार्केल ने कहा कि मैंने दक्षिण अफ्रीकी जर्सी को बहुत प्यार किया है और उसके लिए खेलते हुए मैंने हर एक पल को जिया है. मैं अपने सभी साथियों, परिवार, दोस्तों और क्रिकेट साउथ अफ्रीका का शुक्रियादा करता हूं. हालांकि मार्केल ने माना कि उनमें बहुत क्रिकेट बचा है और उनका एकमात्र लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीताना है. शॉन पोलक और नतिनी के बाद डेल स्टेन के साथ विश्व की सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजी जोड़ी बनाने वाले मार्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी-20 मैच खेले हैं.

इन मशहूर ब्रैंड्स की घड़ियां पहनते हैं ये भारतीय क्रिकेटर, कीमत जान उड जाएंगे होश

इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने कभी नहीं देखा कॉलेज का मुंह, जानिए कहां तक की है पढ़ाई?

Tags

Advertisement