नागपुर. महाराष्ट्र के नागपुर में ‘जय’ नाम के बाघ के लापता होने से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों ने जय को खोजने के लिए जगह-जगह पर पोस्टर लगा दिए हैं और खोजने वाले को 50 हजार रुपये देने का भी ऐलान किया गया है.
जय 18 अप्रैल को उमरेद करहांडला वन्यजीव अभयारण्य से लापता हुआ था. बाघ की गुमशूदगी को लेकर 350 गांव में गुमशूदगी के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा वन्य विभाग के करीब 100 कर्मचारी जय को ढूंढ रहे हैं.
जय को नागझिरा से लाया गया था. अभयारण्य में आने वाले पर्यटकों को जय से मिलना खासा पसंद था. इसके अलावा अपनी अनोखी अदाओं के लिए भी जय काफी मशहूर था.
बता दें कि जय को घूमना काफी पसंद है. इससे पहले भी जय लापता हुआ था, लेकिन कुछ दिनों बाद खुद ही लौट आया था. इस बार भी लोगों को यही उम्मीद है.