मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार का ऐलान किया है. 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में ये 1.407 अरब डॉलर बढक़र 363.351 अरब डॉलर हो गया. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था.
रिजर्व बैंक के अनुसार, सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी आस्तियां एफसीए 1.404 अरब डॉलर बढक़र 338.897 अरब डॉलर की हो गईं.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष आईएमएफ में विशेष निकासी अधिकार 14 लाख डॉलर बढक़र 1.485 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 23 लाख डॉलर बढक़र 2.391 अरब डॉलर हो गया.