Advertisement

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा देश का विदेशी मुद्रा भंडार

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार का ऐलान किया है. 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में ये 1.407 अरब डॉलर बढक़र 363.351 अरब डॉलर हो गया. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था.

Advertisement
  • July 23, 2016 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा भंडार का ऐलान किया है. 15 जुलाई को समाप्त सप्ताह में ये 1.407 अरब डॉलर बढक़र 363.351 अरब डॉलर हो गया. इस वृद्धि का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में हुई वृद्धि है. इससे पूर्व के सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.228 अरब डॉलर घटकर 361.943 अरब डॉलर रह गया था. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
रिजर्व बैंक के अनुसार, सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी आस्तियां एफसीए 1.404 अरब डॉलर बढक़र 338.897 अरब डॉलर की हो गईं. 
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष आईएमएफ में विशेष निकासी अधिकार 14 लाख डॉलर बढक़र 1.485 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 23 लाख डॉलर बढक़र 2.391 अरब डॉलर हो गया. 
 
 
 

Tags

Advertisement