2019 में एक बार फिर बीजेपी की नैय्या पार लगाएंगे प्रशांत किशोर, थाम सकते हैं ‘टीम मोदी’ का दामन

एक बार फिर से प्रशांत किशोर टीम मोदी के साथ वापस लौट सकते हैं. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई है, ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर से दोनों मिलकर 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी के लिए रणनीति बना सकते हैं. प्रशांत किशोर, पीएम मोदी

Advertisement
2019 में एक बार फिर बीजेपी की नैय्या पार लगाएंगे प्रशांत किशोर, थाम सकते हैं ‘टीम मोदी’ का दामन

Aanchal Pandey

  • February 26, 2018 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. 2014 में बीजेपी की सत्ता के गलियारे तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर एक बार फिर से बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत को एक बार फिर से बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने का काम सौंप सकती है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर पीएम मोदी लगातार व्यक्तिगत तौर पर प्रशांत किशोर के संपर्क में हैं.

अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार प्रशांत किशोर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पिछले कई महीनों से एक दूसरे के संपर्क में हैं. कुछ दिन पहले भी पीएम मोदी की प्रशांत किशोर से मुलाकात हुई थी. इन हालातों में संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी एक बार फिर से प्रशांत किशोर को 2019 आम चुनावों की कमान सौंप सकते हैं. वहीं बीजेपी के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पीके और मोदी की पिछले महीने मुलाकात हुई है, संभव है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी रणनीति बनाएं.

बता दें कि प्रशांत किशोर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रणनीतिकार टीम का हिस्सा थे. 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जीत में प्रशांत का अहम रोल माना जाता है. लेकिन 2014 के बाद प्रशांत बिहार में नीतीश कुमार के रणनीतिकार बने और उसके बाद वो राहुल गांधी के साथ जुड़ गए थे. लेकिन 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पीके पर सवाल उठने लगे थे.

राहुल गांधी बोले- मोदी जी ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया, अमित शाह का जवाब आया, साबित करो

योगी सरकार के विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल, कहा- भारत माता की जय ना बोलने वाले पाकिस्तानी

Tags

Advertisement