गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बार रविवार को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री को असहजता की शिकायत के बाद गोवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पणजी. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की तबियत में सुधार होता नहीं दिख रहा है. रविवार को एक बार फिर से पर्रिकर को पेट दर्द, डिहाईड्रेशन औऱ लो ब्लड प्रेशर के शिकायत के चलते गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती होना पड़ा. पर्रिकर का इलाज स्पेशल डॉक्टरों की एक टीम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को पेट में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है.
पर्रिकर का इलाज कर रहे अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गोवा के मुख्यमंत्री को असहजता की शिकायत के बाद जीएमसीएच के एक अधिकारी ने बताया कि पर्रिकर (62) को व्हीलचेयर पर अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके परिवार के सदस्य थे. बता दें कि पर्रिकर को 22 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी. वो अग्नाशय संबंधी बीमारी की वजह से 15 फरवरी से लीलावती अस्पताल में भर्ती हुए थे.
22 फरवरी को ही उन्होंने राज्य का वित्तीय बजट 2018-19 पेश किया था. इसके बाद से वह घर से ही कामकाज कर रहे थे. वहीं इस मामले में गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बताया कि पर्रिकर को शरीर में जल की कमी की समस्या है लेकिन उनका जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. राणे ने बताया कि हमने विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की है, जो उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रख रहे हैं.
मनोहर पर्रिकर की सेहत के बारे में झूठी खबर फैलाने वाले पत्रकार को विधानसभा में रोका
मनोहर पर्रिकर के एक और मंत्री का विवादास्पद बयान-गोवा की संस्कृति का सम्मान नहीं किया तो भगा दूंगा