Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 26 february 2018 : मीन राशि वाले आज समझदारी से लें काम मिलेगा लाभ

Tarot Card Horoscope 26 february 2018 : मीन राशि वाले आज समझदारी से लें काम मिलेगा लाभ

Tarot Card Horoscope 26 february 2018 : राशिफल या भविष्यफल के जरिए 12 राशियों हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जाना जाता है.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 26 february 2018 : aaj ka rashifal in hindi today 26 february horoscope prediction forecast kundli in hindi by nandita panday
  • February 26, 2018 7:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के द्वारा हम आने वाले समय के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है. अपने भविष्य में आने वाली परेशानियों का हम उपाय कर उनसे मुक्ति पा सकते है.मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे टैरो कार्ड के नंबर और रंगों के जरिए सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आपका आज दिन, 26 फरवरी, 2018

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) –कहीं से कोई अच्छी खबर आपको जीवन में मिल सकती है. आज आप काफी खुश रहेंगे एवं सम्बन्धों द्वारा आपको पॉजिटिव रिजल्ट मिलेंगे. मित्रों के सानिध्य में समय अच्छा बीतेगा.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – धीरे धीरे समय में अनुकूलता आती जाएगी. आप अपने पिछले अनुभव का निचोड़ लेकर आने वाले समय में बदलाव लेकर आएंगे. समय में बदलाव रहेंगे एवं आने वाले समय में जीवम में बहुत कुछ बदल सकता है.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – महिलाओं के साथ अपने सम्बंध मधुर बना कर रखें क्योंकि अचानक से किसी ऐसी स्तिथी का सामना करना पड़ सकता है जहां पर आपको उनका सहयोग आवश्यक हो सकता है. यश और सम्मान की स्थिती भी आपके लिए आ बन सकती है.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – खर्चों के योग आपके लिए बनते जाएगे एवं आपको इस तरफ अच्छे से ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान सम्बंधित खबरें अनुकूल रहेंगी. विदेश यात्राओं में कष्ट हो सकते हैं.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – कोई युवा व्यक्ति आगे बड़ कर आपकी मदद कर सकता है. जीवन में तरक्की के शुभ संयोग बनेंगे. आप जोश में आकर बहुत कुछ हासिल करने की इच्छा रखेंगे.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – 

वृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे. यश एवं सम्मान की स्थितियां भी आपके लिए बन रही हैं. हालांकि कोई भी सुधार धीरे धीरे ही आपके सामने आएगा

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – किसी भी प्रकार की यात्राओं को करने में आज थोड़ी तकलीफ रह सकती है. मन में असुरक्षा हो सकती है. समय थोड़ा सा प्रतिकूल रहेगा. ईश्वर की शरण में जाएं तो शुभ होगा. 

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – समय अनुकूल नहीं है एवं कोई भी इमपोर्टंट डिसिजन को आज टाल ही दें तो ही बेहतर होगा. आपके लिए ध्यान एवं योग आज बहुत सारी विपरीत स्थितियों से शांति मिल सकती है.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – नयी शुरुआत के शुभ संयोग बन सकते हैं. आपके जीवन में अच्छे मित्र बनेंगे. नए प्राजेक्ट्स आज बहुत अच्छे रिजल्ट लेकर आएंगे.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – मेहनत करेंगे तो फायदा भी आपको ही होगा. जीवन में तरक्की के संयोग भी बन सकते हैं. आपके नीचे कार्य करने वाले लोग आज आपकी मदद अच्छी कर सकते हैं.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – बातचीत का जरिया खुला रखें अन्यथा आपके लिए कष्टकारी समय आ सकता है. पढ़ाई लिखाई में मन कम ही लगेगा. किसी बात को लेकर दिन भर घबराहट रहेगी.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – साझेदारी में किए हुए कार्य शुभ परिणाम दिलवाएंगे. हालांकि दिल ही दिल में कोई बात आपको कटोचती रहेगी. घर परिवार के साथ समय बिताने के इच्छुक रहेंगे.

Tarot Card Weekly Horoscope 2018, 25 february to 3 March : कर्क राशि वालों के लिए नए काम की शुरूआत करने का ये है सही समय

जानिेए बिल्ली का रास्ता काट जाना क्यों माना जाता है अशुभ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पिता-पुत्र के विवाद का कारण हो सकता है आपके घर का कोना, जानिए कैसे?

Tags

Advertisement