सैमसंग लॉन्च कर रहा है Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+, देखें LIVE

सैमसंग आज रात 10:30 बजे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च कर रहा है. इसे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2018 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
सैमसंग लॉन्च कर रहा है Samsung Galaxy S9 और Galaxy S9+, देखें LIVE

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 10:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सैमसंग आज रात 10:30 बजे अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S9 और Galaxy S9+ को लॉन्च कर रहा है. इसे सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2018 इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. सैमसंग ये दोनों स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और Galaxy S8+ के अगले मॉडल हैं. इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट पर भी टीजर जारी किया गया है. सैमसंग ने ट्वीट कर और अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी इन समार्टफोन्स की जानकारी दी है.

सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की लाइव स्ट्रीमिंग आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर देख सकते हैं. ये वेबसाइट्स हैं. अगर आप इवेंट को नजदीक से नहीं देख पा रहे हैं तो घबराइये मत. नीचे दी गई दोनों वेबसाइट्स में से किसी पर भी क्लिक कर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. यह लाइव स्ट्रीमिंग 360 डिग्री होगी. यानि अब आपको किसी भी एंगल से देखने में परेशानी नहीं होगी. 

Samsung India Newsroom – https://news.samsung.com/in/
Samsung Bharat Newsroom – https://news.samsung.com/bharat/

इस नए स्मार्टफोन के लिए ‘द फोन रिइमेजिन्ड’ टैगलाइन रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डुअल अपर्चर कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन होगा. नए स्मार्टफोन में Galaxy S8 की तुलना में फिंगरप्रिंट स्कैनर कैमरे के नीचे मौजूद होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किये जा सकते हैं. हालांकि इस स्मार्टफोन की तस्वीरें भी लीक होने की खबरें आ रही हैं. सैमसंग भले ही अनपैक्ड लॉन्चिंग कर रहा है  लेकिन लोग इसकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. 

https://youtu.be/8GdA4z9G4Qg

https://twitter.com/evleaks/status/965573354634862592

Xiaomi Mi Max 3: वायरलैस चार्जिंग और Iris स्कैनर के साथ हो सकता है लॉन्च

Asus ZenFone 5: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च हो सकता है ड्यूल रियर कैमरा सेटअप से लैस आसूस जेनफोन 5

Tags

Advertisement