Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता के हाथों पिता का अपमान सहन नहीं कर पाई बेटी, जहर खाकर देनी चाही जान

मध्य प्रदेश: बीजेपी नेता के हाथों पिता का अपमान सहन नहीं कर पाई बेटी, जहर खाकर देनी चाही जान

कॉलेज पहुंची तो व्हाट्सएप पर अपने पिता के अपमान की वायरल वीडियो देखकर सदमे में आ गई. कॉलेज से वापस लौटते वक्त उसने मार्केट से जहर की गोलियां ले लीं. घर पहुंचते ही उसने गोलियां खा लीं. वीडियो में युवती का पिता मुर्गा बना हुआ है और बीजेपी नेता उसको धमका रहा है.

Advertisement
BJP Leader Humiliates man
  • February 25, 2018 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्य प्रदेश में एक 20 साल की युवती ने बीजेपी नेता की दबंगई की वजह से खुदकुशी करने की कोशिश की. दरअसल, युवती ने कॉलेज में व्हाट्सएप पर एक वीडियो देखा था. इस वीडियो में उसके पिता को बीजेपी माइनॉरिटी सेल का हेड प्रताड़ित करता नजर आ रहा था. वायरल हो रही वीडियो क्लिप में बीजेपी माइनॉरिटी सेल के हेड ने युवती के पिता मोहम्मद सफीक उर्फ हीरा को मुर्गा बनाकर उनकी पीठ पर पानी की बोतल रखी हुई है. वह हीरा को पैसे के लिए धमकी दे रहा है. ऐसे तीन वीडियो शूट किए गए हैं जिनमें हीरा को प्रताड़ित किया जा रहा है.

बीजेपी नेता शख्स को उठक बैठक भी करा रहा है. वहां अन्य लोग भी मौजूद हैं जो कि उस शख्स का मजाक उड़ा रहे हैं. अपने साथियों के मोबाइल में जब युवती ने अपने पिता को इस हालत में देखा तो वह आत्मग्लानि से भर गई. आत्मग्लानि के चलते उसने सुसाइड अटेम्प्ट कर लिया. वायरल हो रहे वीडियों में बीजेपी नेता पीड़ित शख्स को धमकी भी दे रहा है कि उसके खिलाफ वो आवाज़ ना उठाए. बीजेपी नेता द्वारा उस पीड़ित शख्स के साथ इस तरह से ज्यादती का किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जो कि उसकी बेटी ने देख लिया.

युवती की मां ने बताया कि शनिवार को वह कॉलेज पहुंची तो व्हाट्सएप पर अपने पिता के अपमान की वायरल वीडियो देखकर सदमे में आ गई. कॉलेज से वापस लौटते वक्त उसने मार्केट से जहर की गोलियां ले लीं. घर पहुंचते ही उसने गोलियां खा लीं. फिलहाल युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवती की मां का कहना है कि पुलिस को इस मामले में कड़ा कदम उठाना चाहिए. इस मामले को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है. वहीं बीजेपी आलाकमान का कहना है कि हम मामले की जानकारी ले रहे हैं. इसके साथ ही बीजेपी द्वारा मामले में अपनी पार्टी के नेता की संलिप्तता पाए जाने पर बाहर का रास्ता दिखाए जाने का भरोसा दिया गया है.

बिहारः मुजफ्फरपुर में 9 मासूमों का हत्यारा BJP नेता, तेजस्वी यादव बोले- आरोपियों को बचा रही नीतीश सरकार

दिल्लीः काले जादू में फंसकर मां बनी कातिल, मासूम बेटियों की दे दी बलि

Tags

Advertisement