विराट कोहली आजकल रिकॉर्डों के शिखर पर खड़े हैं. वह खेलें या ना खेलें रिकॉर्ड उनके नाम होते रहते हैं. हाल ही में खत्म हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली विदेशी दौरे पर किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ा.
केपटाउनः भारतीय कप्तान विराट कोहली और रिकॉर्ड्स का चोली-दामन का साथ होता जा रहा है. वह कोई भी मैच खेलते हैं तो उसमें कोई न कोई रिकॉर्ड बनना तय होता है. लेकिन अब बिना मैच खेले भी कोहली रिकॉर्ड बनाने लगे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टी-ट्वेंटी मैच में चोट के कारण विराट कोहली मैच नहीं खेल सकें लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कोहली किसी विदेशी दौरे पर उस देश के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान बन बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ा. स्मिथ ने 2003 में दक्षिण अफ्रीका के इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लैंड के विरूद्ध 13 पारियों में 803 रन बनाए थे. जबकि विराट कोहली ने हाल के दक्षिण अफ्रीका दौरे में 14 पारियों में 871 रन बनाए. इस तरह उन्होंने ग्रीम स्मिथ को पीछे छोड़ दिया. हालांकि तकनीकी तौर पर अब भी किसी विदेशी दौरे पर सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान का रिकॉर्ड ग्रीम स्मिथ के नाम ही रहेगा क्योंकि तब इंग्लैंड दौरे के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाम्बवे के खिलाफ भी 3 वनडे मैच खेले थे. अगर उन मैचों को मिला लिया जाए तो ग्रीम स्मिथ ने उस इंग्लैंड दौरे पर 16 पारियों में 937 रन बनाए थे जो अब भी रिकॉर्ड है. हालांकि कोहली ने राहुल द्रविड़ के 2006 के वेस्टइंडीज दौरे पर बनाए गए 645 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो अब तक का भारतीय रिकॉर्ड था.
कोहली ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 286 रन बनाए थे. जबकि 6 मैचों की वनडे सीरीज में वह 588 रन बनाकर मैन ऑफ दी सीरीज बने थे. जबकि 2 टी-ट्वेंटी में वह केवल 27 रन ही बना पाए. हालांकि विराट कोहली किसी एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के सर डॉन ब्रेडमैन और विवियन रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ सके. अगर वह अंतिम टी-ट्वेंटी मैच में खेलते तो हो सकता था कि वह सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ देते. ब्रैडमैन ने 1930 के इंग्लैंड दौरे पर खेले 5 टेस्ट मैचों में 974 रन बनाए थे जबकि विवियन रिचर्ड्स ने 1976 के इंग्लैंड दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज में कुल 1045 रन बनाए थे.
VIDEO: विराट कोहली को फिर से मिला टेस्ट चैंपियनशिप का गदा, टीम पर भरोसा जताने वालों को कहा शुक्रिया