मुंबई. सुपरस्टार रजनीकांत का जादू लोगों पर इस कदर छाया हुआ है कि उनके फैन्स रात में ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कबाली’ देखने के लिए सिनेमाघर पहुंच गए थे. जी हां, कबाली को सुबह 4 बजे ही रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म चेन्नई के साथ-साथ मुंबई के सिनेमाघरों में सुबह 4 बजे ही रिलीज हो गई थी. रजनीकांत के फैन्स रात में भी इस फिल्म को देखने के लिए लंबी लाइन लगाए हुए थे.
सिनेमा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई भारतीय फिल्म एक साथ दुनियाभर के 3900 सिनेमाघरों में रिलीज की गई हो. चेन्नई में रात से ही लोग लंबी लाइन लगाए हुए हैं. फिल्म का क्रेज इतना ज्यादा है कि अगले दो दिनों तक इस फिल्म की सारी टिकटे खरीद ली गई हैं.
चेन्नई और बेंगलूरु में फिल्म देखने के लिए कंपनियों ने छुट्टी दे दी है. केवल इस फिल्म को देखने के लिए दिल्ली से कई लोग बेंगलूरु पहुंच चुके हैं. फिल्म के रिलीज होने पर रजनीकांत के फैन्स ने स्क्रीन के सामने खड़े होकर जश्न मनाया है.
बता दें कि कबाली का बजट 160 करोड़ रुपये है और अब तक यह फिल्म 300 करोड़ कमा चुकी है.