Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पटरी पर हवाई जहाज की तरह दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, लेकिन किराया होगा कम !

पटरी पर हवाई जहाज की तरह दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, लेकिन किराया होगा कम !

ये कहने की जरूरत नहीं कि लंबे सफर के लिए हवाई जहाज से बेहतर कोई दूसरा जरिया नहीं. आम इंसान के लिए तो अभी भी हवाई सफर किसी सपने से कम नहीं, लेकिन जिसने आसमान में कभी उड़ान नहीं भरी उनके लिए उससे भी बड़ा और आकर्षक ऑफर सामने आया है. ये बंपर ऑफर है बुलेट ट्रेन का जिसके आगे हवाई जहाज का जलवा भी छूमंतर हो जाएगा.

Advertisement
  • July 22, 2016 5:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ये कहने की जरूरत नहीं कि लंबे सफर के लिए हवाई जहाज से बेहतर कोई दूसरा जरिया नहीं. आम इंसान के लिए तो अभी भी हवाई सफर किसी सपने से कम नहीं, लेकिन जिसने आसमान में कभी उड़ान नहीं भरी उनके लिए उससे भी बड़ा और आकर्षक ऑफर सामने आया है. ये बंपर ऑफर है बुलेट ट्रेन का जिसके आगे हवाई जहाज का जलवा भी छूमंतर हो जाएगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
जब से हिन्दुस्तान में बुलेट ट्रेन लाने का ऐलान हुआ है तब से अब तक आपने पटरी पर दौड़ती भागती बुलेट की कई तस्वीरें देखी होंगी. बेशक ये तस्वीरें हिन्दुस्तान में दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन की नहीं हैं, पर देश में पहली बार जब मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट का सपना साकार होगा तो उसकी चाल ढाल भी कुछ ऐसी ही होगी.
 
सरकार को उम्मीद है कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन शुरू होने पर हवाई जहाज से यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्री भी बुलेट ट्रेन की ओर स्विच ओवर कर जाएंगे. अनुमान के मुताबिक करीब आधे से भी ज्यादा हवाई पैसेंजर अपनी यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन का रुख कर सकते हैं. मतलब साफ है कि बुलेट ट्रेन के जरिये सरकार और रेल प्रशासन को करोड़ों का मुनाफा हो सकता है जिससे रेल सेवा को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम में देखिए हवाई जहाज को पीछे करती बुलेट ट्रेन.

Tags

Advertisement