जयपुर. देश की पहली मल्टीसिटी मैराथन
The Great India Run को आज सुबह जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना किया गया. मशहूर भारतीय डिस्कस थ्रोअर कृष्णा पूनिया ने इस रेस को हरी झंडी दिखाई.
आप इस वक्त अहमदाबाद में हैं और द ग्रेट इंडिया रन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो लॉग आन कीजिए
www.thegreatindiarun.com पर या फिर डाउनलोड करें mobiefit Run App.
Pro Sportify (प्रो स्पोर्टी फाई) की तरफ से आयोजित इस रेस की शुरुआत 17 जुलाई को राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट से हुई थी. इस रेस का मकसद रियो ओलंपिक में जाने वाले खिलाड़ियों का समर्थन करना और उनका हौंसला बढ़ाना है.
दिल्ली से शुरू हुई ग्रेट इंडिया रन यूपी, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात से होकर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई तक होगी. 18 दिनों की इस रन में देश-विदेश के कुल 12 रनर हिस्सा लेंगे. यह रन 1480 किलोमीटर का फासला तय करेगा और मुंबई के गेट वे ऑफ इंडिया में खत्म होगी.