Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टी-20 ट्राई-सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम, रोहित शर्मा कप्तान, दीपक हुड्डा और विजय शंकर नया चेहरा

टी-20 ट्राई-सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम, रोहित शर्मा कप्तान, दीपक हुड्डा और विजय शंकर नया चेहरा

मार्च में होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान जबकि शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है.

Advertisement
  • February 25, 2018 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबईः मार्च में होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है. नियमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा को टीम का कप्तान जबकि शिखर धवन को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में दीपक हुड्डा और विजय शंकर के रूप में नए चेहरों को शामिल किया गया है जबकि ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी हुई है. आगामी आईपीएल और इंग्लैंड दौरे को देखते हुए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को भी आराम दिया गया है.

सिर्फ सीमित ओवर का क्रिकेट खेल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी आश्चर्यजनक रूप से आराम दिया गया है. कुछ समय पहले तीनों फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के उपकप्तान रहे आंजिक्य रहाणे भी टीम में नहीं है. जबकि चोट के कारण पिछले दो मैचों में नहीं खेल पाए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को भी आराम दिया गया है. अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल वाशिंगटन सुंदर के साथ स्पिन विभाग की कमान संभालेंगे. जबकि शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है. हालांकि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल को चयनकर्ताओं ने फिर नजरअंदाज किया. पूरी टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सुरेश रैना, मनीष पांडेय, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को बनाया कप्तान

जानें क्या हुआ जब सचिन तेंदुलकर से मिले रोशन अब्दुल और प्रिया प्रकाश वारियर

Tags

Advertisement