नई दिल्ली. गुजरात में दलितों की पिटाई की सीबीआई जांच की मांग को नकारते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सीबीआई जांच में 4-5 साल लग जाएगा जबकि राज्य सरकार की सीआईडी कुछ महीनों में जांच करके जल्द न्याय दिला सकती है.
देखा जाए तो यह पहला मामला है जब खुद सरकार के गृहमंत्री ने सीबीआई की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. राजनाथ ने कहा कि सीआईडी जांच में सिर्फ 2 से 4 महीने लगाएगी और वे खुद भी जांच की निगरानी करेगे और गुजरात की मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात करेंगे.
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में मामले पर सीबीआई जांच कराने की मांग की और इसी के जवाब में राजनाथ ने सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा दिए.