Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अलवर में गाड़ी से कुचलकर कथित गौ तस्कर की मौत, पुलिस फायरिंग के डर से गाड़ी से लगाई थी छलांग

अलवर में गाड़ी से कुचलकर कथित गौ तस्कर की मौत, पुलिस फायरिंग के डर से गाड़ी से लगाई थी छलांग

अलवर में पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य मौके से फरार हो गए. मृतक आरोपी के पास से 7.62 एमएम की देसी पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोके बरामद किए. गौ तस्कर की मौत

Advertisement
गौ तस्कर की मौत
  • February 25, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जयपुर. राजस्थान के अलवर में एक कथित गौ तस्कर की सड़क हादसे में मरने की खबरें आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान के अलवर में कथित गौ तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस से बचने के लिए गाडी से छलांग लगा दी. लेकिन पैर फिसलने का कारण वो अपनी ही गाड़ी की चपेट में आ गया और गाड़ी से कुचलकर उसकी मौत हो गई.

इस व्यक्ति को गंभीर रुप से घायल अवस्था में पास ही के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की गाड़ी से 25 से 30 गायें बरामद हुई हैं, पुलिस ने गायों को भी मेडिकल जांच के लिए पशु चिकित्सालय भेजा है.

बता दें कि राजस्थान के अलवर से पहले भी गौ तस्करी की काफी खबरें आती रही हैं और इसको लेकर पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ होती रही हैं. इससे पहले बुधवार को पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में एक आरोपी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए थे. मृतक आरोपी के पास से 7.62 एमएम की देसी पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस और दो खाली खोके बरामद किए.

बिहारः मुजफ्फरपुर में 9 मासूमों का हत्यारा BJP नेता, तेजस्वी यादव बोले- आरोपियों को बचा रही नीतीश सरकार

चावल चोरी के शक में मारे गए आदिवासी युवक की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, 11 लोग गिरफ्तार

Tags

Advertisement