Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ..तो इस वजह से दुबई में हो रही है श्रीदेवी के शव की फोरेंसिक जांच

..तो इस वजह से दुबई में हो रही है श्रीदेवी के शव की फोरेंसिक जांच

बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी श्रीदेवी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां और राजनीति से जुड़े लोग उनके अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. दुबई में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद दुबई पुलिस केस से जुड़ी फोरेंसिक जांच की एक रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद रविवार शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई लाया जा सकेगा. जानें, क्यों हो रहा है श्रीदेवी के शव का पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच.

Advertisement
Sridevi post mortem dubai
  • February 25, 2018 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चांदनी कही जाने वाली श्रीदेवी के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. दुनिया भर में फैले उनके प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. श्रीदेवी के मुंबई स्थित घर पर तमाम बॉलीवुड हस्तियां उनके अंतिम दर्शन का इंतजार कर रही हैं. दुबई में उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोस्टमार्टम के बाद दुबई पुलिस केस से जुड़ी फोरेंसिक जांच की एक रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाया जा सकेगा.

गौरतलब है कि भारत में अगर किसी व्यक्ति की मौत स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से होती है तो इस दशा में शव के पोस्टमार्टम या अन्य जांच की जरूरत नहीं होती है लेकिन दुबई में ऐसा नहीं है. दुबई के कानून के मुताबिक, अगर किसी विदेशी नागरिक की उनके देश में अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसका पोस्टमार्टम किया जाता है और फोरेंसिक रिपोर्ट तैयार की जाती है ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके. इस रिपोर्ट में मौत की असल वजह दर्ज होती है. रिपोर्ट पर पुलिस की मुहर लगी होती है.

इसके साथ ही दुबई पुलिस द्वारा संबंधित देश के दूतावास को सूचित किया जाता है. कागजी कार्रवाई को पूरा किया जाता है. कागजी कार्रवाई में मृतक का पासपोर्ट रद्द करना और नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी करना सरीखे कार्य आते हैं. फिलहाल दुबई में यह सभी प्रक्रियाएं चल रही हैं. माना जा रहा है कि रविवार देर शाम तक श्रीदेवी का शव मुंबई लाया जा सकेगा. दुबई में भारतीय दूतावास श्रीदेवी के परिजनों के संपर्क में है और उन्हें हर प्रकार की जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है.

गौरतलब है कि श्रीदेवी अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ दुबई गई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार रात उन्हें बाथरूम में दिल का दौरा पड़ा और वह गिरकर बेहोश हो गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. सूत्रों की मानें तो मेडिकल जांच में पता चला है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं बल्कि कार्डियक अरेस्ट पड़ा था. कार्डियक अरेस्ट में व्यक्ति के बचने की संभावनाएं बेहद कम होती हैं.

हार्ट अटैक से नहीं, कार्डियक अरेस्ट से हुई श्रीदेवी की मौत, जानिए क्या है दोनों में फर्क

Tags

Advertisement