Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए क्यों बेटी जाह्नवी कपूर ने ‘बैड मदर’ श्रीदेवी से बंद कर दी थी बात

जानिए क्यों बेटी जाह्नवी कपूर ने ‘बैड मदर’ श्रीदेवी से बंद कर दी थी बात

श्रीदेवी ने बताया कि जब उनकी बेटी जाह्नवी 6 साल की थी तब उसने फिल्म 'सदमा' देखी थी. फिल्म देखने के बाद जाह्नवी ने श्रीदेवी से 3 दिनों तक बात नहीं की थी. जाह्नवी कपूर, बैड मदर, श्रीदेवी

Advertisement
श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर
  • February 25, 2018 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सिने जगत की ‘हवा हवाई’ गर्ल श्रीदेवी का निधन शनिवार देर रात 54 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. श्रीदेवी 54 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गई. श्रीदेवी की मौत से सारा फिल्म जगत सदमे में हैं. बता दें कि श्रीदेवी ने लगभग 5 दशक के करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. जिनमें सदमा, चांदनी, मिस्टर इंडिया, नागिन, इंग्लिश-विंग्लिश और मॉम जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. आज हम आपको बताएंगे कि एक बार उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी को बुरी मां बताकर उनसे बोलना बंद कर दिया था.

श्रीदेवी ने खुद अपनी आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के प्रमोशन के समय से किस्सा सुनाया था. अक अंग्रेजी अखबार के साथ बातचीत में श्रीदेवी ने कहा कि जब उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘सदमा’ देखी तो उसने श्रीदेवी से कहा था कि वो एक बुरी मां हैं. आपने कमल हासन के साथ अच्छा नहीं किया. इसके बाद जाह्नवी कपूर ने श्रीदेवी के साथ 3 दिन तक बात नहीं की थी. इस घटना के समय जाह्नवी कपूर की उम्र 6 साल थी.

बता दें कि दुर्भाग्यवश श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर उनके अंतिम समय में उनके साथ मौजूद नहीं थीं. जाह्नवी कपूर अपनी पहली फिल्म धड़क की शूटिंग को लेकर मुंबई में बिजी हैं. बता दें कि शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर के साथ जाह्नवी कपूर अपनी पहली डेब्यू फिल्म में काफी व्यस्त हैं. जिस वजह से जाह्नवी कपूर इस समय अपने परिवार के साथ नहीं थी.

सामने आया श्रीदेवी का आखिरी वीडियो, ढोल बज रहा था और लोगों से मिल रही थीं गले

संजय दत्त के साथ काम करने के लिए श्रीदेवी ने रखी थी ये शर्त

Tags

Advertisement