कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंडिकेट मामले में कड़ा रुख अपना लिया है. उन्होंने यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार इस मामले में अब किसी को भी नहीं छोड़ेगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
ममता बनर्जी ने बुधवार को अपने कैबिनेट की बैठक में यह स्पष्ट कर दिया है कि अब राज्य सरकार सिंडिकेट मामले में किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं करेगी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पुलिस को भी सख्त निर्देश दे दिए है कि इस मामले से जुड़ी कोई भी शिकायत मिलने पर कड़े कदम उठाए जाएं.
बता दें कि पिछले कुछ समय से पश्चिम बंगाल में रीयल एस्टेट क्षेत्र में सिंडिकेट राज चलने से व्यापारी और प्रमोटर काफी परेशान थे. ज्यादा रंगदारी वसूलने और दादागिरी की वजह से बाजार की हालत काफी खराब हो गई थी.