छात्रों ने पिछले साल समारोह में यूपी के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को बुलाए जाने पर हंगामा किया था. संदीप सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं और कल्याण सिंह बाबरी कांड में आरोपित हैं.
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर विवाद शुरू हो गया है. एएमयू छात्रसंघ के सचिव मोहम्मद फहद ने विवि प्रशासन को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि इस समारोह में संघी (आरएसएस) मानसिकता वाले लोगों को निमंत्रण नहीं दिया जाए. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विरोध नहीं किया जाएगा लेकिन अगर कोई संघी मानसिकता का व्यक्ति कार्यक्रम में बुलाया गया तो छात्रसंघ विरोध करेगा.
एएमयू का 65वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को हो रहा है. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सम्मिलित होंगे. एएमयू के दीक्षांत समारोह में 32 साल बाद कोई राष्ट्रपति शरीक होने आ रहे हैं. राष्ट्रपति कोविंद से पहले 1986 में ज्ञानी जैल सिंह ने एएमयू विवि में दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया था. उनसे पहले 1976 में फखरुद्दीन अली अहमद दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे.
मोहम्मद फहद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम राष्ट्रपति का विरोध नहीं करेंगे लेकिन संघी मानसिकता का विरोध करेंगे जो मानवता के खिलाफ है. इसके अलावा फहद ने वर्तमान राष्ट्रपति के 2010 में दिए गए बयान को उद्धत करते हुए कहा कि उन्होंने मुसलमान और ईसाइयों को देश के लिए एलियन बताया था जिससे हमें आज तक कष्ट है लेकिन हम राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे. जो लोग प्रोटोकॉल के मुताबिक आ रहे हैं, उन्हें नहीं रोका जाएगा.
बता दें कि इससे पहले एएमयू के छात्रों ने विवि प्रशासन को किसी आरएसएस कार्यकर्ता को कार्यक्रम में न बुलाने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी आरएसएस कार्यकर्ता को समारोह में बुलाया गया तो इसका अंजाम विवि प्रशासन को भुगतना पड़ेगा. छात्रों ने विवि प्रशासन को लिखे पत्र में कहा कि बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराने में शामिल संघ के अधिकारी या इससे जुड़े संगठन के किसी भी कार्यकर्ता को दीक्षांत समारोह में बुलाया गया तो ठीक नहीं होगा. छात्रों ने पिछले साल समारोह में यूपी के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को बुलाए जाने पर हंगामा किया था. संदीप सिंह यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के बेटे हैं और कल्याण सिंह बाबरी कांड में आरोपित हैं.
बरसाना में लट्ठमार होली खेलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, ईद मनाने को लेकर बोले- मैं हिन्दू हूं