मुंबई. शादी से बचने के लिए एक लड़की भागती है. छत से कूदती है तो एक कनस्तर में गिर जाती है और वो कनस्तर पहुंच जाता है लाहौर. फिर शुरू होती है इस हैप्पी के हिन्दुस्तान लौटने की लोट-पोट भरी भागम-भाग. यही है डायना पेंटी, अभय दयोल और जिमी शेरगिल की ‘हैप्पी भाग जाएगी’ की ट्रेलर की कहानी.
डायना पेंटी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. 2012 की सुपरहिट फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं डायना चार साल बाद इस फिल्म से कमबैक करने जा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर
EROS NOW ने अपनी ऑफिसियल साईट पर रिलीज किया है.
ट्रेलर देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि डायना दमदार रोल में इस फिल्म में नजर आएंगी. ट्रेलर में डायना अपने देशी अंदाज में काफी कूल दिख रही हैं साथ ही वह काफी दौड़-भाग करती नजर आ रहीं हैं.
बता दें कि आनंद एल राय के बैनर तले बनी इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था. इस फिल्म की खास बात यह है कि इस फिल्म में अभय देओल भी हैं जो 2014 की फिल्म ‘वन बाय टू’ के बाद अब इस फिल्म के जरिए पर्दे पर वापसी कर रहे हैं साथ हीं इस फिल्म में अली फजल और पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मोमल शेख भी हैं.