PNB घोटालाः ED ने निरव मोदी पर कसा शिकंजा, 524 करोड़ रुपये की 21 प्रॉपर्टी सीज

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत शनिवार को हीरा कारोबारी निरव मोदी की कुल 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया. इनमें मोदी की मुंबई स्थित 6 रिहायशी संपत्ति और 10 दफ्तरों को जब्त किया. इसके अलावा ईडी ने पुणे में दो फ्लैट और अलीबाग में एक फॉर्म हाउस को भी सीज किया है. ईडी द्वारा कर्जत में मोदी के एक सोलर प्लांट और 135 एकड़ जमीन भी जब्त की गई है. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी निरव मोदी को ED ने समन जारी करते हुए 26 फरवरी को पेश होने के लिए भी कहा है.

Advertisement
PNB घोटालाः ED ने निरव मोदी पर कसा शिकंजा, 524 करोड़ रुपये की 21 प्रॉपर्टी सीज

Aanchal Pandey

  • February 24, 2018 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले के मास्टरमाइंड हीरा कारोबारी निरव मोदी पर शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीलॉन्ड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत निरव मोदी की कुल 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया. जब्त संपत्ति की कुल कीमत करीब 524 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शनिवार को की गई कार्रवाई के तहत ईडी ने मोदी की मुंबई स्थित 6 रिहायशी संपत्ति और 10 दफ्तरों को जब्त किया. इसके अलावा ईडी ने पुणे में दो फ्लैट और अलीबाग में एक फॉर्म हाउस को भी सीज किया है. ईडी द्वारा कर्जत में मोदी के एक सोलर प्लांट और 135 एकड़ जमीन भी जब्त की गई है. कुल अचल संपत्ति की कीमत 523.72 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

पीएनबी घोटाले के उजागर होने के बाद ईडी हरकत में आया और निरव मोदी पर शिकंजा कसता चला गया. देश छोड़कर फरार हो चुके निरव मोदी को ईडी की ओर से समन जारी करते हुए 26 तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है लेकिन निरव मोदी के भारत आने की संभावनाएं बिल्कुल न के बराबर हैं. बताते चलें कि शुक्रवार को भी ईडी ने निरव मोदी के कई बैंक अकाउंट्स को सीज किया था, जिनमें करीब 30 करोड़ रुपये होने की बात सामने आई थी. इसके साथ ही मोदी के 13.86 करोड़ रुपये कीमत के शेयर भी सीज किए गए. अभी तक निरव मोदी और मेहुल चौकसी ग्रुप के कुल 94 करोड़ के शेयर भी जब्त किए जा चुके हैं.

बताते चलें कि गुरुवार को ईडी ने इस महाघोटाले में कार्रवाई करते हुए निरव मोदी के बेड़े में शामिल 9 लग्जरी गाड़ियों को जब्त किया था. करोड़ों रुपये की इन गाड़ियों में महज एक कार (रॉल्स रॉयस घोस्ट) की कीमत ही 6 करोड़ रुपये थी. जब्त की गई गाड़ियों में 2 मर्सिडीज बेंज, एक पॉर्शे पैनामेरा, तीन होंडा कारें, एक टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक टोयोटा इनोवा शामिल है. इसके अलावा एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए ईडी को बेशकीमती घड़ियां बरामद हुईं थीं. इन घड़ियों को 176 स्टील की अलमारियों, 158 डिब्बों और 60 प्लास्टिक के बक्सों में भरकर रखा गया था.

गौरतलब है कि पीएनबी में 11300 करोड़ रुपये के महाघोटाले के आरोपी निरव मोदी ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है. ईडी इससे पहले मोदी को दो बार समन जारी कर चुका है. मोदी ने ईडी को बताया कि वह बिजनेस के सिलसिले में विदेश में हैं. दूसरी ओर पीएनबी ने भी इस मामले में निरव मोदी को खत लिखा. पीएनबी ने ईडी की कार्रवाई को सही ठहराते हुए निरव मोदी से पूछा कि आपने पैसा लौटाने का जो भी वादा किया है उसमें किसी भी तरह से यह नहीं बताया है कि आप यह पैसा किस तरह लौटाएंगे. अगर आपके पास ऐसा कोई ठोस प्लान है तो हमें बताएं. फिलहाल मोदी की तरफ से बैंक को अभी कोई जवाब नहीं मिला है.

पंजाब नेशनल बैंक ने दी सफाई, कहा- विराट कोहली अभी भी हैं उनके ब्रांड एम्बेसडर

Tags

Advertisement