Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गैंगस्टर बने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज, अंदाज है बिल्कुल हटकर

गैंगस्टर बने रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर इस दिन होगा रिलीज, अंदाज है बिल्कुल हटकर

सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म काला का टीजर 1 मार्च को रिलीज होने वाला हैं. फैंस को लंबे समय से अपने फेवरेट स्टार की फिल्म का इंतजार था. तमिल फिल्म 'काला' के निर्माता धनुष हैं, जबकि इसके निर्देशक पा. रंजीत हैं. फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होगी. रजनीकांत फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका में हैं .'काला' के अलावा रजनीकांत की फिल्म '2.0' भी 2018 में रिलीज होगी.

Advertisement
  • February 24, 2018 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के फैन्स को उनकी फिल्म ‘काला’ का लंबे समय से इंतजार है. अब फैन्स का ये इंतजार जल्द खत्म होने जा रहा है क्योंकि फिल्म का टीजर 1 मार्च को रिलीज़ होने वाला है. इस खबर को तरण आदर्श ने ट्वीट कर अपने ट्विटर हैंडल पर कन्फर्म किया है. बता दें कि इस फिल्म को रंजीत डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने पिछली बार रजनीकांत के साथ सुपरहिट फिल्म ‘काबिल’ बनाई थी. यह फिल्म मुंबई में तमिल लोगों के दमन के ऊपर आधारित है और रजनीकांत इसमें एक डॉन का किरदार निभा रहे हैं.

फिल्म 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रजनीकांत स्टारर इस फिल्म को रजनीकांत के दामाद और ऐक्टर-प्रड्यूसर धनुष प्रड्यूस कर रहे हैं. फिल्म ‘काला’ में हुमा कुरैशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल भी अहम रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में हुई है. पहले ऐसी खबरें थी कि फिल्म की कहानी मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन हाजी मस्तान की जिंदगी पर आधारित होगी. हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने इस बात को नकार दिया था.

बता दें, धनुष द्वारा निर्मित रजनीकांत की इस फिल्म का संगीत संतोष नारायणन देंगे. गौरतलब है कि ‘काला’ के अलावा रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ भी 2018 में ही रिलीज होगी जिसमें फैंस को अक्षय कुमार का विलन वाला खूंखार अवतार देखने को मिलेंगे. पहले यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली थी. फिल्म ‘2.0’ रजनीकांत की 2010 की फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल है. यह अक्षय कुमार और रजनीकांत की साथ में पहली फिल्म होगी. फिल्म में रजनीकांत डॉक्टर वासी और रोबोट चिट्टी के डबल रोल में दोबारा नजर आएंगे.

 

 

कमल हासन की पॉलिटिक्स एंट्री पर अपने फैंस से बोले सुपरस्टार रजनीकांत, चुप रहो और सही समय पर शोर करो

रेड फिल्म में अजय देवगन इस बार नहीं दिखेंगे पुलिस की वर्दी में क्योंकि हीरो कभी यूनिफॉर्म में नहीं आते

अक्षय कुमार की फिल्म का दिखा असर, युवाओं ने पैडमैन बनकर बस्ती में बांटे सैनिटरी नैपकींस

https://www.youtube.com/watch?v=uPxz5Q9cCo8

Tags

Advertisement