मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय मथुरा भ्रमण और लठ्ठमार होली मनाने के लिए यहां पधारे हुए है. आज दूसरे दिन उन्होंने मथुरा श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर में अपने भारी लाव-लश्कर के साथ भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. लट्ठमार होली, योगी आदित्यनाथ
मथुरा. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे. इस कार्यक्रम के लिए योग आदित्यनाथ मथुरा पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में बरसाना पहुंच जाएंगे. होली के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में कृष्णजन्म भूमि में भगवान कृष्ण के दर्शन किए. इस दौरान पत्रकारों के एक सवाल पर कि वो इस बार ईद कहां मनाएंगे पर योगी ने कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे अपनी आस्था व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार सीएम योगी कृष्ण की जन्मभूमि पर पधारे थे.
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म स्थल मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसी दौरान मीडिया ने सवाल पूछा कि आपने अयोध्या में दिवाली ,मथुरा में होली मनाई तो ईद आप कहां मनाएंगें. इसके जवाब में योगी ने कहा कि हिन्दू हूं और मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, हर भारतीय को उसे अपने धर्म और मजहब के अनुसार पूजा अर्चना करने का मौलिक अधिकार है.
बता दें कि शनिवार को मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ दर्जनभर मंत्रियों के साथ बरसाना की लट्ठमार होली में हिस्सा लेंगे. सीएम योगी अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ चांदी की पिचकारी से रंग बरसाएंगे. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी और भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू व गुलाल दिया जाएगा.
वहीं सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मथुरा एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि तीन जगह सीएम के कार्यक्रम होने वाले हैं. पूरे क्षेत्र को 20 जोन 40 सेक्टर में बांटा गया है. हर जोन के प्रभारी एसपी रहेंगे. हर जोन के प्रभारी सीओ स्तर के अफसर रहेंगे. लगभग 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं.
यूपीः CM योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर की लैंडिग के लिए कटवा दी किसान की फसल, नहीं दिया कोई मुआवजा
इस होली राहुल गांधी-अरविंद केजरीवाल को मोदी रंग में रंगना चाहता हूं- BJP सांसद मनोज तिवारी