Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • वैन सवार महिला ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगाई सेंध, गिरफ्तार

वैन सवार महिला ने व्हाइट हाउस की सुरक्षा में लगाई सेंध, गिरफ्तार

व्हाइट हाउस की सुरक्षा में टेनेसी प्रांत की रहने वाली महिला ने अपने सफेद वैन से सेंध गला दी. जिसके बाद अधिकारियों ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. खूफिया एजेंसी ने बताया कि महिला पर पहले भी आपराधिक उल्लंघन के कई केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
  • February 24, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वाशिंगटनः व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अचानक तब अफरातफरी स्थिति के बाद लॉकडाउन करना पड़ा जब यहां टेनेसी प्रांत की रहने वाली महिला सफेद रंग की वैन लेकर व्हाइट हाउस के सुरक्षा के अंदर सेंध लगा दी. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने बयान जारी करते हुए बताया कि इस घटना में कोई गोलीबारी नहीं हुई और न ही कोई हताहत हुआ है.

एजेंसी ने महिला का नाम तो जाहिर नहीं किया लेकिन बताया कि 35 वर्षीय महिला टेनेसी के ला वर्गने की रहने वाली है. इससे पहले भी कई बार आपराधिक मामलों में गिरफ्तार की जा चुकी है. खूफिया एजेंसी ने बताया कि कि इस महिला पर आपराधिक उल्लंघन के कई केस दर्ज किए गए हैं और मेट्रोपॉलिटन के सुपुर्द दिया गया. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के थोड़ी देर बाद ही व्हाइट हाउस परिसर में दोबारा सामान्य ढंग से काम शुरू हो गया है.

व्हाइट हाउस के पास ही मौजूद एक चश्मदीद क्रिस बेलो ने पत्रकारों को बताया कि ‘एक मिनी वैन आई और बैरीकेड में घुस गई.’ 50 वर्षीय बेलो ने बताया कि कार बैरीकेड को धकेल रही थी और उसके टायर का रबर जल रहा था और खूब धुआं उठ रहा था. उन्होंने बताया, ‘इसके 30 सेकंड बाद ही दो सुरक्षा गार्ड वहां पहुंच गए और उसे रुकने को कहा, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी.’

यह भी पढ़ें- फ्लोरिडा गोलीबारी के पीड़ितों से मिले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कहा-टीचर्स भी रखें हथियार

असम: क्रैश हुआ माजूली जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर, दो पायलटों की मौके पर मौत

 

Tags

Advertisement