Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी को लेकर हार्दिक पटेल का बड़ा बयान, बोले- वो मेरे नेता नहीं, सक्रिय राजनीति में आएं प्रियंका गांधी

राहुल गांधी को लेकर हार्दिक पटेल का बड़ा बयान, बोले- वो मेरे नेता नहीं, सक्रिय राजनीति में आएं प्रियंका गांधी

हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत स्तर पर राहुल गांधी को पसंद करता हूं लेकिन उन्हें नेता नहीं मानता हूं क्योंकि वह मेरे नेता नहीं हैं. हार्दिक ने दावा किया कि कांग्रेस ने अगर उनके आंदोलन का पूरी क्षमता से समर्थन किया होता तो विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मात्र 66 सीटें मिलतीं न कि 99.

Advertisement
Hardik Patel attacks Modi Gov
  • February 24, 2018 12:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गांधीनगर. गुजरात चुनाव 2017 में कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ जोरदार चुनाव प्रचार करने वाले पाटीदार अनामत आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके नेता नहीं है. साथ ही हार्दिक पटेल ने प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की पैरवी की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतरने का समय आ गया है.

हार्दिक पटेल ने कहा कि वो राहुल गांधी को व्यक्तिगत तौर पर पसंद करता हूं, राहुल और कांग्रेस ने उनके आंदोलन को पूरी तरह से सपोर्ट किया था. लेकिन राहुल मेरे नेता नहीं है. इस दौरान हार्दिक ने कहा कि मैं 25 साल का हो चुका हूं. लेकिन इसके बावजूद वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हार्दिक ने यह भी माना कि उनकी गर्लफ्रेंड है.

प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में प्रवेश पर हार्दिक ने कहा कि गांधी के परिवार के पास राजनीति का अच्छा अनुभव है, ऐसे में अगर प्रियंका राजनीति में आती हैं तो जनता को उस राजनीतिक अनुभव का फायदा होगा. शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान हार्दिक पटेल ने कहा कि लेकिन गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिनिधियों की पूरी संख्या देखकर खुशी होती है. अब वे गुजरात के लोगों की आवाज पूरे विश्वास के साथ उठा रहे हैं.

गुंडागर्दी के लिए उकसाने वाले चंद्रशेखर रावण और हार्दिक पटेल देशद्रोही तो करणी सेना के लोकेंद्र सिंह काल्वी क्यों नहीं ?

PNB Scam को लेकर राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, बोले- कहां है न खाऊंगा, न खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकीदार

Tags

Advertisement