Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanjay Leela Bhansali Birthday : इस वजह से संजय ‘लीला’ भंसाली अपने नाम के साथ लिखते हैं अपनी मां का नाम

Sanjay Leela Bhansali Birthday : इस वजह से संजय ‘लीला’ भंसाली अपने नाम के साथ लिखते हैं अपनी मां का नाम

पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, देवदास, रासलीला, दिल दे चुके सनम, ब्लैक जैसे सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 में मुंबई में हुआ. भंसाली अपनी मां को अपनी लाइफ में सबसे ज्यादा प्यार करते हैं. इसीलिए उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम भी जुड़ा हुआ है.

Advertisement
Sanjay Leela Bhansali Birthday
  • February 24, 2018 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी फिल्म पद्मावत की वजह से सुर्खियों में छाए रहे हैं. तमाम विवादों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत 26 जनवरी को रिलीज हुई. आज भंसाली अपना बर्थडे मना रहे हैं. संजय लीला भंसाली का जन्म 24 फरवरी 1963 को मुंबई में हुआ. भंसाली ने अपनी पढ़ाई भी एक्टिंग में ही की. संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर हैं. जिन्होंने कई धमाकेदार फिल्मों का निर्माण किया है. भंसाली की एक और खासियत है वो है कि वह अपनी मां से बहुत प्यार करते हैं.

संजय लीला भंसाली ने अपना नाम भी अपनी मां के नाम से जोड़ा हुआ है. भंसाली ने अपने नाम के साथ लीला जोड़ा हुआ है जो कि उनकी मां का नाम है. भंसाली ने ऐसा अपनी मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने नाम के साथ अपनी मां लीला का नाम जोड़ दिया. भंसाली अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा प्यार अपने काम और अपनी मां के साथ करते हैं. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में भंसाली ने कहा था कि उनके लिए उनकी मां से बड़ा कोई नहीं है. उनके काम के लिए उन्हें मिस्टर परफेक्टशिनिस्ट कहा जाता है.

बता दें भंसाली ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत खामोशी से की. हालांकि इससे पहले उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा के साथ बतौर सहायक निर्देशक के तौर ‘1942 ए लव स्टोरी’ और ‘परिंदा’ में काम किया था. पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, देवदास, रासलीला, दिल दे चुके सनम, ब्लैक जैसे सुपरहिट फिल्मों का निर्माण करने वाले संजय लीला भंसाली के सिनमाई करियर में कई विवाद भी खड़े हुए.

https://www.instagram.com/p/BWms51dlke9/?hl=en&taken-by=sanjayleelabhansali

https://www.instagram.com/p/Ba8DpDglL4Q/?hl=en&taken-by=sanjayleelabhansali

https://www.instagram.com/p/BY0Ce9dFnbM/?hl=en&taken-by=sanjayleelabhansali

https://www.instagram.com/p/BYe44D2HoPz/?hl=en&taken-by=sanjayleelabhansali

https://www.instagram.com/p/BYX-7gYHhm_/?hl=en&taken-by=sanjayleelabhansali

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर बोलीं सोनम कपूर, मुझे नहीं लगता मैं उनके टाइप की एक्टर हूं

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू होने के साथ ही सामने आया शाहिद कपूर का ये डैशिंग लुक

जानिए अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के मंगलसूत्र की कीमत

 

Tags

Advertisement