Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • Holi 2018: होली खेलते समय इस तरह रखें अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित

Holi 2018: होली खेलते समय इस तरह रखें अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित

Holi 2018: इस साल होली 2 मार्च धूम-धाम से मनाई जाएगी. होली के त्योहार में रंग सबको खेलना पसंद है लेकिन मस्ती के दौरान फोटो खींचते समय आपको अपने स्मार्टफोन को खराब होने का डर सताता है. ऐसे में आज हम बता रहें हैं कुछ असरदार टिप्स जिन्हें अपनाकर आप स्मार्टफोन को सुरक्षित रख पाएंगे.

Advertisement
Holi 2018
  • February 24, 2018 4:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: होली रंगों का त्योहार है जिसे देशभर में उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस साल होली 2 मार्च को है और होलिका दहन 1 मार्च को. होली पर सभी लोगों को रंग से खेलना बेहद पसंद होता है लेकिन रंग खेलते समय आपको अपने स्मार्टफोन के खराब होने का डर सताता है. तो इसलिेए आज हम आपको बता रहे हैं हैं कुछ ऐसे असरदार टिप्स जिन्हें मानकर आप अपने स्मार्टफोन की चिंता छोड़कर बेफिक्र होकर होली खेल सकेंगे.

दरअसल आज के समय में हमारा जीवन का हिस्सा बन चुके स्मार्ट फोन को लेकर हम होली वाले दिन काफी सतर्क होते हैं. होली के दिन मस्ती करते हुए फोन से फोटो खींचते समय डर रहता है कि हमारा फोन भीग कर खराब न हो जाए. ऐसे में फोन को होली खेलते समय सुरक्षित रखने के लिए ब्लूटूथ या ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे फोन सुरक्षित रह सकता है. ऐसे में अगर थोड़ा बहुत पानी या होली का रंग इसपर पड़ेगा तो ज्यादा फर्क नहीं होगा.

इसके अलावा आप होली से पहले अपने मोबाइल फोन के लिेए मार्केट में कई तरह के वाटरप्रूफ कवर मौजूद है जो आपके स्मार्टफोन को पानी से बचाने में सक्षम होता है. यह टिप्स काफी हद तक फोन को सुरक्षित रखने में कारगार साबित होगा. वहीं आप होली खेलने से पहले आप अपने फोन को जिप वाले पाउच या वाटरप्रूफ बैग में भी रख सकते हैं. बाजार में काफी कम कीमत में आपको ये पाउच आसानी से मिल जाएंगे जो आपको बड़े नुकसान को टालने में मददगार साबित होंगे.

Holi 2018: होली के मौके पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं एयरलाइन्स, 990 में लें हवाई सफर का मजा

UP: इस बार मथुरा के बरसाना में लट्ठमार होली खेलेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Holi 2018: 23 फरवरी से 1 मार्च तक रहेगा होलाष्टक, इस दौरान जरूर करें दान

https://www.youtube.com/watch?v=BgAch6R_hIA&t=12s

Tags

Advertisement