बोकारो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने किया है और यह मामला झारखंड का है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीआई ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर ली है.
सीबीआई इस शख्स को खोज रही है, साथ ही यह जानने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है. सूत्रों के अनुसार झारखंड के बोकारो में रहने वाला यह शख्स पीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर कई विभागों से जुड़े संबंधित दस्तावेज तैयार करता था.
साथ ही सीबीआई उसके कई और ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस बीच जांच में सीबीआई को पीएम के किए हुए फर्जी हस्ताक्षर के कई दस्तावेज मिले हैं. सीबीआई लंबे अर्से से इसकी तलाश कर रही थी.