Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बारिश के कहर में ताश की तरह ढह गए भारत से चीन तक मकान

बारिश के कहर में ताश की तरह ढह गए भारत से चीन तक मकान

हिंदुस्तान से चीन तक आसमान से तबाही बरस रही है. जल प्रहार से घर, खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे हैं महंगी गाड़ियां, जिंदगी भर की कमाई सब कुछ पानी में समा रही है.

Advertisement
  • July 19, 2016 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिंदुस्तान से चीन तक आसमान से तबाही बरस रही है. जल प्रहार से घर, खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे हैं महंगी गाड़ियां, जिंदगी भर की कमाई सब कुछ पानी में समा रही है. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही चीन में मची है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतिहास में दूसरी बार चीन पानी की मार से त्राहिमाम कर रहा है. वहां अब तक बाढ़ से करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन की एक बस्ती पर ऐसा पहाड़ टूटा कि देखते-देखते कई घर उफनती नदी में समा गए. 10 सेकंड की दहशत से यहां चीख पुकार मच गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते उनके आशियाने ने जलसमाधि ले ली.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पलभर में बस्ती का नामोनिशान मिट गया. महीने भर की बारिश से पहाड़ के नीचे की जमीन खोखली हो गई है और फिर पहाड़ की गोद में बसी बस्ती पर पूरा का पूरा पहाड़ टूटकर गिर पड़ा है. नदी किनारे खड़े लोगों से ये मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि वो तेज़ लहरों से लड़ पाए और पानी में फंसे इन लोगों की मदद कर सके.
 
इंडिया न्यूज के शो ‘जल प्रहार’ में देखिए कैसे बाढ़ से ताश के पत्ते की तरह चीन से लेकर हिंदुस्तान तक मकान ढह रहे हैं.
 
 

Tags

Advertisement