नई दिल्ली. हिंदुस्तान से चीन तक आसमान से तबाही बरस रही है. जल प्रहार से घर, खेत-खलिहान बर्बाद हो रहे हैं महंगी गाड़ियां, जिंदगी भर की कमाई सब कुछ पानी में समा रही है. बाढ़ से सबसे ज्यादा तबाही चीन में मची है.
इतिहास में दूसरी बार चीन पानी की मार से त्राहिमाम कर रहा है. वहां अब तक बाढ़ से करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन की एक बस्ती पर ऐसा पहाड़ टूटा कि देखते-देखते कई घर उफनती नदी में समा गए. 10 सेकंड की दहशत से यहां चीख पुकार मच गई. लोग जब तक कुछ समझ पाते उनके आशियाने ने जलसमाधि ले ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पलभर में बस्ती का नामोनिशान मिट गया. महीने भर की बारिश से पहाड़ के नीचे की जमीन खोखली हो गई है और फिर पहाड़ की गोद में बसी बस्ती पर पूरा का पूरा पहाड़ टूटकर गिर पड़ा है. नदी किनारे खड़े लोगों से ये मदद की गुहार लगाते हैं लेकिन किसी की हिम्मत नहीं होती कि वो तेज़ लहरों से लड़ पाए और पानी में फंसे इन लोगों की मदद कर सके.
इंडिया न्यूज के शो ‘जल प्रहार’ में देखिए कैसे बाढ़ से ताश के पत्ते की तरह चीन से लेकर हिंदुस्तान तक मकान ढह रहे हैं.