काइली जेनर ने महज अपने एक ट्वीट से स्नैपचैट का बंटाधार कर दिया है. काइली ने एक ट्वीट क्या किया, स्नैपचैट का मार्केट वैल्यू 1.3 बिलियन डॉलर घट गया यानी स्नैपचैट को एक ट्वीट से 130 करोड़ का नुकसान हो गया.
नई दिल्ली. 22 फरवरी का दिन मल्टीमीडिया ऐप ‘स्नैपचेट’ के लिए बहुत ही बुरा रहा. दरअसल हॉलीवुड स्टार काइली जेनर ने स्नैपचेट को लेकर एक ट्वीट किया, जिससे सोशल मीडिया मैसेजिंग और मल्टीमीडिया ऐप स्नैपचैट को न केवल फॉलोवर्स बल्कि अरबों रुपये का नुकसान हो गया है. स्नैपचैट की पैरंट कंपनी के शेयर 6.1 फीसदी तक गिरे और कंपनी को मार्केट वैल्यू के हिसाब से 1.3 अरब डॉलर (करीब 84 अरब 46 करोड़ रुपये) का झटका लग गया. काइली जेनर फेमस मॉडल और रियल्टी टीवी स्टार किम कार्दाशियां की छोटी बहन हैं.
काइली ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा है sooo does anyone else not open Snapchat anymore? Or is it just me… ugh this is so sad. काइली खुद के बारे में भी ये कहती नजर आ रहीं है कि वे अब स्नैपचैट नहीं चलाती है. वहीं बात करें उनके फॉलोवर्स की तो वो ट्वीटर पर 2 करोड़ 45 लाख से अधिक है सभी उनके इस ट्वीट को रीट्वीट कर रहे हैं.
रिसर्च फर्म ई-मार्केटर की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप दुनिया भर में फिलहाल 16.6 करोड़ यूजर्स हैं. स्नैपचैट ने हाल ही में अपना डिजाइन बदला है और ऐसी रिपोर्ट्स आ रहीं हैं कि यूजर्स इस नए डिजाइन को पसंद नहीं कर रहे हैं. काइली ने ट्वीट किया कि क्या और किसी ने भी स्नैपचैट को खोलना बंद कर दिया है? या ऐसा केवल मैं कर रही हूं, ओह यह काफी दुखद है. टाइम्स की मानें तो वॉल स्ट्रीट भी स्नैपचैट के इंगेजमेंट में कमी और निगेटिव रिव्यू देख रहा है. इससे पता चलता है कि स्नैपचैट की लोकप्रियता कम हो रही है.
कैमरे के सामने रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने उतारी अपनी ब्रा, फोटो हुई वायरल